नैनीताल: UKSSSC भर्ती घोटाले में हुई सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पट सुनवाई करते हुए सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। मामले की अगली सुनवाई 21 उल्लेखनीय है …
नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पट सुनवाई करते हुए सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।
मामले की अगली सुनवाई 21 उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नही कर रही है। अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई है वे छोटे-छोटे लोगो की हुई है। जबकि बड़े लोगों की अभी तक एक भी गिरफ्तारी नही हुई है।
इसमें यूपी और उत्तराखंड के कई बड़े-बड़े अधिकारी और नेता शामिल हैं और सरकार उनको बचा रही है। इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफसे हटाकर सीबीआई से कराई जाए। हालांकि पूर्व में एकलपीठ ने याचिकाकर्ता से भी आज 12 सितम्बर तक यह बताने को कहा था कि वह इस मामले की जांच सीबीआई से क्यों कराना चाहते हैं? उन्हें एसटीएफ की जांच पर क्यों संदेह हो रहा है? क्या एसटीएफ जांच में किसी को बचा रही तो वह नाम बताएं।