देशभर में कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA का शिकंजा कसा, ताबड़तोड़ छापेमारी

नई दिल्ली। देशभर में एनआईए (NIA) की टीम मंगलवार ताबड़तोड़ छापेमारी (RAID) कर रही है। एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स (Gangsters) के ठिकानों पर हो रही है। दरअसल, पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के SI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई। जिसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए …

नई दिल्ली। देशभर में एनआईए (NIA) की टीम मंगलवार ताबड़तोड़ छापेमारी (RAID) कर रही है। एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स (Gangsters) के ठिकानों पर हो रही है। दरअसल, पिछली कुछ जांच में खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के SI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई। जिसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए एनआईए की छापेमारी चल रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।

NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर हैं, जो भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं। हाल ही में NIA ने हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।
NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया है। टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर ये कार्रवाई की जा रही है। NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की है। हाल ही में NIA ने हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इन पर UAPA की धारा लगाई गई थी।

दरअसल, कुछ मामलों में जांच के दौरान खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध की बात सामने आई थी। इसके बाद NIA ने ये शिकंजा कसा है। NIA ने नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की थी। अब इन गैंग्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी
पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder) केस में अब आतंकी एंगल का खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी ने खुद बयान देते हुए कहा कि इस मामले में गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की बात सामने आयी है। उन्होंने बताया कि, मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान भी थे। डीजीपी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई के कहने और उसके इशारों पर आरोपी दीपक समेत उसके साथियों ने रेकी की थी।

बता दें कि, मूसेवाला मर्डर मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, कुल 35 नामजद हैं और दो की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई। डीजीपी ने ये भी बताया कि शुरुआती जांच में कपिल पंडित को लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भी टारगेट करने को कहा था।

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी केस में फैसला आज, वाराणसी में सुरक्षा टाइट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात