NCP नेता प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान, कहा- ‘शरद पवार नहीं बनेंगे विपक्ष का चेहरा, न होंगे PM पद के उम्मीदवार’

नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को लेकर बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार न थे, न हैं और न कभी होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में …

नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का आठवां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को लेकर बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार न थे, न हैं और न कभी होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि विपक्ष का चेहरा शरद पवार बिल्कुल नहीं हैं।

एनसीपी को निभानी है बड़ी भूमिका
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि देश के हालात देखते हुए एनसीपी को बड़ी भूमिका निभानी है और उसमें शरद पवार की बड़ी भूमिका रहने वाली है। विश्वास है कि वह एक ऐसे व्यक्ति है, जिनकी मदद से हम लोग सशक्त भूमिका निभाकर सभी को एकसाथ लाने का काम कर सकते हैं।

सभी दलों को साथ ला सकते हैं पवार
उन्होंने यह भी कहा कि केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, चौटाला और कांग्रेसी नेता शरद पवार के पास आते हैं। इसके पीछे पवार का विजन है। वो सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं। पटेल की इस बात का केरल के NCP अध्यक्ष पीसी चाको ने भी समर्थन किया। उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सभी ने अपने गौरव खो चुका है।

बता दें कि, अपने मुंबई दौरे गए केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी और दिल्ली दौरे पर आए नीतीश कुमार भी पवार से मिलने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- शंकराचार्य सरस्वती के निधन पर शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन दिग्गज नेताओं ने जताया दुख