अयोध्या: किसान सम्मान निधि तो नहीं, सिर्फ प्रमाण पत्र मिला

अयोध्या। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आम आदमी को एड़ी घिसनी पड़ती है। लेकिन जब कोई व्यक्ति लाभ के लिए चयनित होने के बाद भी वह लाभ से वंचित रह जाए तो पीड़ा होना लाजिमी है। ऐसा ही एक मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र में सामने आया है, जहां के रहने वाले किसान विनय …

अयोध्या। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आम आदमी को एड़ी घिसनी पड़ती है। लेकिन जब कोई व्यक्ति लाभ के लिए चयनित होने के बाद भी वह लाभ से वंचित रह जाए तो पीड़ा होना लाजिमी है। ऐसा ही एक मामला बीकापुर तहसील क्षेत्र में सामने आया है, जहां के रहने वाले किसान विनय सिंह ने किसान सम्मान निधि न मिलने की शिकायत समाधान दिवस में की है।

बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा गरीब निवासी विनय सिंह ने तहसीलदार को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के शुरू होते ही तहसील प्रशासन की ओर से उसे तहसीलदार हस्ताक्षयुक्त किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र तो दे दिया गया लेकिन आज तक योजना की एक भी किस्त उसे नहीं मिली है। विनय सिंह ने बताया कि किस्त न मिलने को लेकर लगातार वह अधिकारियों के चक्कर काटते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में मौजूद तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि लेखपाल से जानकारी भी प्राप्त किया तो लेखपाल ने बताया कि किसान का नाम सूची में शामिल नहीं है। किसान विनय सिंह कहा कहना है कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेगा।

वर्जन-
कुछ लोगों की ऊपर से फिडिंग में त्रुटि है, जिसका संशोधन कृषि विभाग की ओर से किया जाएगा। – राजकुमार वर्मा, तहसीलदार, बीकापुर

यह भी पढ़ें-किसानों से ‘किसान सम्मान निधि’ का पैसा वापस ले रही सरकार- कांग्रेस