आर माधवन की फिल्म ‘धोखा राउंड द कॉर्नर’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की आने वाली फिल्म धोखा राउंड द कॉर्नर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टी सीरीज के बैनर तले बनीं फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार, खुशाली कुमार लीड रोल में हैं। कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से खुशाली कुमार अपना …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की आने वाली फिल्म धोखा राउंड द कॉर्नर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टी सीरीज के बैनर तले बनीं फिल्म धोखा- राउंड डी कॉर्नर में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार, खुशाली कुमार लीड रोल में हैं। कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से खुशाली कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
एक अरबन कपल के एक दिन की जिंदगी पर आधारित ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे।इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में खुशाली और माधवन एक हैप्पी मैरिड कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। हालांकि, सच्चाई इससे बिलकुल अलग होती है। जब एक आतंकवादी उनके घर में घुस आता है, तब खुशाली को पता चलता है कि उसका पति उसे ऐसी दवाईयां दे रहा है, जिनकी उसे जरूरत ही नहीं है।
https://t.co/tHHfD9Tz0D Check this one out folks .?????❤️❤️ pic.twitter.com/5LoRVjF2aU
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 10, 2022
फिल्म में अपारशक्ति खुराना ने आतंकवादी का रोल प्ले किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म धोखा – राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़ें:-बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में प्रदर्शित होगी दीप्ति नवल की फिल्म ‘गोल्डफिश’