बरेली: झोलाछापों पर होगी कार्रवाई, सीएमओ ने जारी किया आदेश
बरेली, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों का मकड़जाल फैला है। आए दिन झोलाछापों के गलत इलाज से मरीजों की जान जा रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। तमाम शिकायतें मिलने के बाद भी अधिकारी साठगांठ के खेल के चलते इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने से …
बरेली, अमृत विचार। जिले में झोलाछापों का मकड़जाल फैला है। आए दिन झोलाछापों के गलत इलाज से मरीजों की जान जा रही है। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। तमाम शिकायतें मिलने के बाद भी अधिकारी साठगांठ के खेल के चलते इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने से बच रहे हैं।
हालांकि अब सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने जिले भर में झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉकों में छापेमारी करने को क्षेत्रीय एमओआईसी को निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, मुख्यालय पर भी झोलाछाप नियंत्रण सेल प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अगले 15 दिनों तक जिले भर व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: एक घंटे से अधिक स्कूली बसों में सफर नहीं करेंगे छात्र, आदेश जारी