#Arrest Jubin Nautiyal क्यों कर रहा twitter पर trend…
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने की मांग की जा रही है, जिसके तहत ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyalभी ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे की वजह जुबिन नौटियाल का जय सिंह नाम के शख्स का म्यूजिक कॉन्सर्ट करना है, जो मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है। I hope @HMOIndia …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जुबिन नौटियाल को अरेस्ट करने की मांग की जा रही है, जिसके तहत ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyalभी ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे की वजह जुबिन नौटियाल का जय सिंह नाम के शख्स का म्यूजिक कॉन्सर्ट करना है, जो मोस्ट वांटेड बताया जा रहा है।
I hope @HMOIndia
will #ArrestJubinNautiyal @JubinNautiyal
. Who is allowing him to work with ISI backed promoters blacklisted by Home Ministry of India. pic.twitter.com/7ZkEClUGyx— விக்ரம் ? (@Vikram_07AK) September 9, 2022
इस हैशटैग पर हजारों ट्वीट्स किए गए और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई। ‘राता लंबिया, ‘दिल गलती कर बैठा है’, ‘तुम ही आना’, ‘लुट गए’, ‘बेवफा तेरा मासूम चेहरा’ जैसे सुपरहिट गाने गा चुके जुबिन नौटियाल ट्विटर पर अपने अगले कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ गए। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया तो कुछ ने पुलिस से उन्हे अरेस्ट करने की मांग भी की। तो जानिए आखिर क्यों शुक्रवार को ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में ऑर्गनाइजर के नाम को लेकर ही बवाल जारी है। दरअसल कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर किया। एक शख्स रेहान सिद्दिकी के पोस्ट को ही सबसे ज्यादा धड़ल्ले से पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि उनके फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। उन सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है। ग्रेट जॉब जय सिंह।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह वॉन्टेड क्रिमिनल है जिसे 30 साल से पुलिस ढूंढ रही है। उस पर ड्रग तस्करी, खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई गंभीर आरोप हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से जुड़ा है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए ढेर सारे यूजर्स ने आरोप लगाया कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कॉन्सर्ट को करते हैं। ये देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए। जुबिन के साथ साथ एक बार फिर यूजर्स ने बॉलीवुड को भी घेरा है।