रायबरेली: गंगा तट पर उमड़ी भीड़, श्राद्ध और तर्पण करके पितरों को किया जा रहा याद

रायबरेली: गंगा तट पर उमड़ी भीड़, श्राद्ध और तर्पण करके पितरों को किया जा रहा याद

रायबरेली। शनिवार को जिले के विभिन्न गंगा तटों पर पूर्णिमा एवं पितृपक्ष आरंभ होने के कारण लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी है। जगह जगह पर श्राद्ध एवं तर्पण का कर्मकांड किया जा रहा है। जिले के गंगा घाट गेगासो, डलमऊ, गोकना, पूरे तीर , कोटरा बहादुरगंज आदि स्थानों पर प्रातः काल से ही लोगों …

रायबरेली। शनिवार को जिले के विभिन्न गंगा तटों पर पूर्णिमा एवं पितृपक्ष आरंभ होने के कारण लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ी है। जगह जगह पर श्राद्ध एवं तर्पण का कर्मकांड किया जा रहा है।

जिले के गंगा घाट गेगासो, डलमऊ, गोकना, पूरे तीर , कोटरा बहादुरगंज आदि स्थानों पर प्रातः काल से ही लोगों की भीड़ का आना शुरू हो गया था। शुक्रवार की शाम को जिले के गोकना और डलमऊ गंगा घाट पर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न साधनों से पहुंच गए थे। गोकना गंगा घाट पर अमेठी, सुल्तानपुर और फतेहपुर जनपद के भी लोग पहुंचे हैं।

इस दौरान लाखों लोगों ने गंगा स्नान करके अपने पूर्वजों को पिंडदान किया है। इस दौरान गंगा घाट पर मेले जैसा दृश्य बना रहा। बड़ी संख्या में लोग बस, छोटे वाहन और ट्रैक्टर से गंगा घाट पर पहुंचे थे। इसलिए गंगा घाटों तक जाने वाले मार्गों पर वाहनों की भीड़ के कारण जगह जगह जाम की भी समस्या बनी रही।

यह भी पढ़ें-16 दिवसीय पितृपक्ष आज से, तृतीया-चतुर्थी का श्राद्ध एक दिन, नोट कर लें संक्षिप्त विधि, तर्पण का समय