अयोध्या: उप स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर को ही है इलाज की जरूरत, भवन पूरी तरह हुआ जर्जर

अयोध्या: उप स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर को ही है इलाज की जरूरत, भवन पूरी तरह हुआ जर्जर

अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार के तहत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर को ही इलाज की जरूरत है। इसकी हालत खस्ता होने के कारण आठ लाख की लागत से 2008 में बने इस उप केंद्र से जुड़े गांव के लोगों को सीएचसी और जिला अस्पताल जाना पड़ता है। विकासखंड पूरा बाजार के उप स्वास्थ्य …

अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूराबाजार के तहत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर को ही इलाज की जरूरत है। इसकी हालत खस्ता होने के कारण आठ लाख की लागत से 2008 में बने इस उप केंद्र से जुड़े गांव के लोगों को सीएचसी और जिला अस्पताल जाना पड़ता है।

विकासखंड पूरा बाजार के उप स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुर का निर्माण मोदरा महेशपुर, पुरखेपुर, नरियावां पंडित का पुरवा समेत 6210 आबादी के लोगों की सुविधा के लिए कराया गया था। यहां सामान्य इलाज के साथ प्रसव सुविधा की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन हालत यह है कि अब अस्पताल खुद बीमार है। यहां की खिड़कियां टूटी हैं तो लोग दरवाजे तोड़कर उठा ले गए। अस्पताल में गंदगी ही गंदगी है।

भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सीएचओ सकीना ने बताया कि फरवरी 2021 में उनकी पोस्टिंग यहां हुई थी। अस्पताल की हालत बेहद खराब थी। सभी दरवाजे तोड़कर लोग उठा ले गए थे। यहां तक की खिड़कियां नहीं बची। बिजली के बोर्ड और पंखे गायब हो गए थे। किसी तरह दो कमरों में दरवाजा लगवाया गया है। उन्होंने बताया कि जो गांव इस स्वास्थ्य उप केंद्र के अंतर्गत आते हैं केंद्र से उनकी दूरी अधिक है।

जिसके चलते उन गांव के मरीज तो केंद्र पर नहीं आते लेकिन जो भी मरीज आ रहे हैं उनका इलाज किया जा रहा है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक पूरा बाजार डॉ अमित वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र शांतिपुर की दशा खराब है। जिसे ठीक कराने के लिए लिखा पढ़ी की गई है। जिले से 7 सितंबर को एक टीम आयी थी जांच करके गई है। शीघ्र ही सुधार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी देख भड़के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य अधिकारियों को दी चेतावनी