मऊ: सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात, माफिया के खिलाफ कही ये बड़ी बात

मऊ: सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात, माफिया के खिलाफ कही ये बड़ी बात

मऊ/ वाराणसी , अमृत विचार। आज सीएम योगी आदित्यनाथ मऊ पहुंचे जहाँ उन्होंने 203 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान कलक्ट्रेट के प्रागंण में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर माफियाओं को ललकारा। बिना किसी का नाम लिए कहा कि माफियाओं और इनके खानदान से पाई-पाई वसूल करेंगे। यह लोग विकास …

मऊ/ वाराणसी , अमृत विचार। आज सीएम योगी आदित्यनाथ मऊ पहुंचे जहाँ उन्होंने 203 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान कलक्ट्रेट के प्रागंण में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर माफियाओं को ललकारा। बिना किसी का नाम लिए कहा कि माफियाओं और इनके खानदान से पाई-पाई वसूल करेंगे। यह लोग विकास कार्यों में सबसे बड़े बाधक हैं। सीएम योगी का सीधा निशाना मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की तरफ था। मुख्तार अंसारी के गैंग पर हो रही कार्रवाई की निगरानी खुद सीएम योगी की नजर है।

उन्होंने कहा कि मऊ में मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। इसके लिये यहां के प्रशासन को जमीन के लिये निर्देश दिया गया है। पड़ोसी जिले बलिया में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा। बंद पड़ी यहां की स्वदेशी काटन मिल व परदहां की काटन मिल के लिये औद्योगिक विकास परिषद को कार्ययोजना बनाने के लिये कहा गया है। सीएम योगी ने इस दौरान छात्रों को टैबलेट और लाभार्थियों को कई योजनाओं का तोहफा भी अपने हाथों से दिया।

यह भी पढ़ें –चंपावत: वाट्सएप पर मुझे जीने का अधिकार नहीं स्टेट्स लगाकर नहर में कूद गई युवती

ताजा समाचार

अयोध्या: अकीदत के साथ अदा हुई रमजान के तीसरे जुमे की नमाज  
'एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत के लिए जरूरी': Kanpur के सीएसजेएमयू में यूथ पार्लियामेंट में वक्ताओं ने रखे विचार
'हम कूड़ादान नहीं हैं', न्यायमूर्ति वर्मा के स्थानांतरण पर बोला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 
US : संघीय अदालत न्यायाधीशों की शक्ति को सीमित करें, डोनाल्ड ट्रंप ने किया आग्रह 
Kanpur में अब बिना जियो टैग के नहीं होगी मकान और जमीन की रजिस्ट्री, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए पूरा मामला
राष्ट्रधारक दल ने सैयद सालार मसूद की दरगाह के न्यायिक सर्वे के लिए किया प्रदर्शन, PM और CM के नाम दिया ज्ञापन