‘राजपथ’ का नाम ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने पर बोले सीएम योगी- ‘यह भारत का सनातन उद्घोष है’
लखनऊ। दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर अब ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इसे भारत का सनातन उद्घोष बताया है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने में लिखा है, कर्म ही पूजा है। दिल्ली का ‘राजपथ’ अब ‘कर्तव्य …
लखनऊ। दिल्ली में राजपथ का नाम बदलकर अब ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इसे भारत का सनातन उद्घोष बताया है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने में लिखा है, कर्म ही पूजा है। दिल्ली का ‘राजपथ’ अब ‘कर्तव्य पथ’ कहलाएगा। यह भारत का सनातन उद्घोष है।
कर्म ही पूजा है।
दिल्ली का 'राजपथ' अब 'कर्तव्य पथ' कहलाएगा।
यह भारत का सनातन उद्घोष है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 7, 2022
एनडीएमसी में प्रस्ताव पास
दिल्ली स्थित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र में आने वाले राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किए जाने का प्रस्ताव नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) की बैठक में पास हो गया है। यानी इस प्रस्ताव को एनडीएमसी की अनुमति मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी, गुरुवार को कर्तव्य पथ का नामकरण और उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने किया था ऐलान
बता दें कि इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। अंग्रेजी शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था। पिछले महीने देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपनिवेशिक (अंग्रेजों के काल की) मानसिकता से जुड़ी सभी निशानियों को खत्म करने की बात कही थी।
यह भी पढ़े:-राजपथ बना कर्तव्यपथ, NDMC ने पास किया नाम बदलने का प्रस्ताव