कानपुर: विरासत की थीम पर विश्वस्तरीय बनेगा सेंट्रल स्टेशन, यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा

कानपुर: विरासत की थीम पर विश्वस्तरीय बनेगा सेंट्रल स्टेशन, यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा

अभिषेक वर्मा कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधा देने के लिए रेलवे एक कदम आगे बढ़ा है। कानपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 31 अक्टूबर को प्रोजेक्ट का टेंडर खोला जाएगा जिसमें पता चलेगा कितनी बिड आती हैं। कानपुर सेंट्रल की डीपीआर प्रगति पर है। इस पर भी जल्द फैसला हो …

अभिषेक वर्मा
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधा देने के लिए रेलवे एक कदम आगे बढ़ा है। कानपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 31 अक्टूबर को प्रोजेक्ट का टेंडर खोला जाएगा जिसमें पता चलेगा कितनी बिड आती हैं। कानपुर सेंट्रल की डीपीआर प्रगति पर है। इस पर भी जल्द फैसला हो सकता है। सब कुछ समय से हुआ तो अनुमान है कि तीन महीने में काम शुरू हो जाएगा। विरासत और विकास की थीम पर स्टेशन का विकास होगा।

पीएम मोदी सरकार ने 2022-23 के बजट में कानपुर और प्रयागराज समेत 9 रेलवे स्टेशनों के रेनोवेशन के लिए 12000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे कानपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद में जुटा है। सेंट्रल रेलवे स्टेशन का भी मास्टर प्लान तैयार हुआ है। इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 712 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं। जिसके लिए टेंडर मांगे गए थे। अब 31 अक्टूबर को टेंडर खोले जाएंगे। काम पूरा होने के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन का नजारा किसी बड़े एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। जिसके बाद सिटी और कैंट साइड स्टेशन का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा।
यह सुविधाएं होंगी

– घंटाघर चौराहे से सीधे पोर्टिको तक पहुंचने के लिए रिजर्व कॉरिडोर होगा
– सिटी साइड में थ्री स्टार होटल कम मॉल
– 250 वाहनों की रिजर्व पार्किंग होगी
– पार्किंग फ्यूचर में किसी एयरपोर्ट की तरह होगी
– फ़ूड कोर्ट, फ़ूड प्लाजा
– ग्रीन एनर्जी इन्वायरमेंट बिल्डिंग
– अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार

एनसीआर के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि कानपुर रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित मॉडल के हिसाब से इसके एक परिसर में जनरल कम रिजर्वेशन सेंटर होगा। वहीं 200 यात्रियों की क्षमता वाला वेटिंग रूम भी होगा। हर प्लेटफार्म पर आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीनें, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैटरीचालित मोट्रर ट्राली, एंट्री गेट पर विशाल ट्रेन शेड्यूल डिस्प्ले बोर्ड होगा।

बोले जिम्मेदार
31 अक्टूबर को प्रोजेक्ट का टेंडर खोला जाएगा जिसमें पता चलेगा कितनी बिड आती हैं। अनुमान है दिसंबर तक काम शरू हो सकता है। -डा. शिवम शर्मा, सीपीआरओ, एनसीआर

यह भी पढ़ें –लखनऊ : कोचिंग से घर जा रहे छात्र को लहूलुहान कर छीनी बाइक और मोबाइल