हरदोई: दबंगों ने दलित को मनरेगा में मजदूरी करने रोका, दो के खिलाफ केस दर्ज

हरदोई। दबंगों ने दलित को मनेरगा में मज़दूरी करने से मना कर दिया। विरोध करने पर पहले तो गाली-गलौज की। उसके बाद दलित को जमकर पीटा। इस मामले में आईजी के आदेश पर दो के खिलाफ दलित एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा …
हरदोई। दबंगों ने दलित को मनेरगा में मज़दूरी करने से मना कर दिया। विरोध करने पर पहले तो गाली-गलौज की। उसके बाद दलित को जमकर पीटा। इस मामले में आईजी के आदेश पर दो के खिलाफ दलित एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बताते हैं कि टड़ियावां थाने के मझारी मजरा भरांव निवासी सुरेश पुत्र छोटेलाल ने पुलिस महानिरीक्षक से की शिकायत में कहा है कि वह दलित बिरादरी से बेहद गरीब है।वह मनेरगा मज़दूरी कर रहा था,उसी से परिवार का पेट पाल रहा था। आरोप है कि गांव निवासी राजेश पाल व उसके साथी रामपाल ने उसे मनरेगा में मज़दूरी करने से मना कर दिया। सुरेश इस बात का विरोध करने लगा।
जिस पर 27 जुलाई की शाम दोनों लोगों ने उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। दलित सुरेश ने इस पूरे मामले की शिकायत आईजी से की। जिस परआईजी के कार्रवाही के आदेश दिए। एसएचओ टड़ियावां राजदेव मिश्रा ने बताया कि आईजी के आदेश पर राजेश व रामपाल के खिलाफ मारपीट व दलित एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: मनेरगा में चाहते हैं काम तो व्हाटसएप पर करें आवेदन