हल्द्वानी: मनेरगा में चाहते हैं काम तो व्हाटसएप पर करें आवेदन

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने कोरोना काल में युवाओं, प्रवासियों को घर पर ही रोजगार मुहैया कराने के लिए अनूठी पहल की है। प्रशासन ने एक मोबाइल नंबर 79069-99766 जारी किया है। इस नंबर पर व्हाटसएप से घर बैठे ही मनरेगा में काम के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने कोरोना काल में युवाओं, प्रवासियों को घर पर ही रोजगार मुहैया कराने के लिए अनूठी पहल की है। प्रशासन ने एक मोबाइल नंबर 79069-99766 जारी किया है। इस नंबर पर व्हाटसएप से घर बैठे ही मनरेगा में काम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के अवसर में वृद्धि एवं प्रवासियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के मकसद से एक  मोबाइल नंबर 79069-99766 जारी किया है। इस मोबाइल नंबर पर मनरेगा के अंतर्गत रोजगार के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है। मोबाइल पर प्राप्त आवेदन पत्र की सूचना को संबंधित खंड विकास अधिकारी को भेजा जाएगा और मनरेगा में काम देने के निर्देश दिए जाएंगे।

रोजगार के लिए आने वाले आवेदन पत्रों पर की गई कार्यवाही के संबंध में जिला स्तर पर गहनता से समीक्षा की जाएगी ताकि इस योजना का लाभ भी प्रवासियों व युवाओं को मिल सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा की योजना गति पकड़ेगी और विकास होगा। वहीं प्रवासियों को घर बैठे ही रोजगार मिल सकेगा।

मोबाइल नंबर 79069-99766 जारी किया है, इस नंबर पर मनरेगा में काम मांगने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे प्रवासियों, युवाओं को घर बैठे ही रोजगार मिल सकेगा। इस योजना की जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी ताकि इसका फायदा लोगों को मिल सके। – डॉ. संदीप कुमार तिवारी,  मुख्य  विकास अधिकारी, नैनीताल।

ताजा समाचार

'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख 
कासगंज: महिला को धोखा देकर ले गए सोने चांदी के आभूषण और नगदी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
किशोरी के अपहरण व दुराचार के दो दोषियों को 10 साल कठोर कारावास की सजा
मुरादाबाद : कम वसूली पर तहसीलदार कांठ से स्पष्टीकरण लेने का अध्यक्ष ने दिया निर्देश, डीएम ने कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए
लखनऊ पहुंचा चौकीदार पिटाई का मामला, SC-ST आयोग ने बरेली के SSP से मांगी रिपोर्ट