हल्द्वानी: तहसील दिवस पर लोगों ने एसडीएम से जन समस्या हल करने को कहा
हल्द्वानी, अमृत विचार। तहसील दिवस पर मंगलवार को इंदिरा नगर के लोगों ने एसडीएम के सामने बिजली-पानी समेत कई समस्याएं उठाईं। पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे कई लोगों ने पेंशन संबंधी शिकायत भी दर्ज कराई। लोगों ने इन्द्रानगर बरसाती, दुर्गा मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज के आस-पास क्षेत्रों में लंबित पेयजल समस्या को …
हल्द्वानी, अमृत विचार। तहसील दिवस पर मंगलवार को इंदिरा नगर के लोगों ने एसडीएम के सामने बिजली-पानी समेत कई समस्याएं उठाईं। पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में पहुंचे कई लोगों ने पेंशन संबंधी शिकायत भी दर्ज कराई।
लोगों ने इन्द्रानगर बरसाती, दुर्गा मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज के आस-पास क्षेत्रों में लंबित पेयजल समस्या को हल करने की मांग की। पूर्व सभासद ने वार्ड संख्या 32 में स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़क-पुलिया, कूड़े की समस्या को प्रमुखता से एसडीएम के सामने रखा। इसपर एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इस मौके पर वकील अहमद, यूसुफ, इमरान सलमानी, सोनू, असलम खान, वसीम खान, फुरकान सलमानी, मो. युनूस, मशरूर, रखी, मंजू देवी, विरमा देवी, नफीसा, फरजाना, मुन्नी, इकरा सलमानी, सिमरन आदि मौजूद रहे।