भारत की सिलिकॉन वैली का HW-SW फेल: सड़कों पर नाव, ट्रैक्टर-क्रेन से दफ्तर…पानी में गिरी लड़की की करंट से मौत
बेंगलुरु (कर्नाटक)। प्रकृति की मार के आगे भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु का हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर फेल होता नजर आ रहा है। देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु में आईटी वर्कर्स ट्रैक्टर-क्रेन के सहारे दफ्तर जाने को मजबूर हैं। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यहां सड़कों पर नाव चल रही है। दरअसल, सोमवार रात …
बेंगलुरु (कर्नाटक)। प्रकृति की मार के आगे भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलुरु का हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर फेल होता नजर आ रहा है। देश की आईटी राजधानी कहे जाने वाले बेंगलुरु में आईटी वर्कर्स ट्रैक्टर-क्रेन के सहारे दफ्तर जाने को मजबूर हैं। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यहां सड़कों पर नाव चल रही है।
दरअसल, सोमवार रात जलभराव वाली सड़क पर गिरने के बाद करंट की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार अखिला नाम की 22-वर्षीय युवती की मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट, युवती एक निजी कंपनी में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत थी और काम से लौट रही थी। पानी में गिरने से युवती बिजली के तार के संपर्क में आ गई थी।
वहीं, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बेंगलुरु में बाढ़ के बीच क्रेन से सफर करते लोगों के वीडियो पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि जहां चाह है, वहां राह है। ट्विटर यूज़र्स ने उनके पोस्ट की आलोचना की और एक ने लिखा, इसमें सेलिब्रेट करने वाली कोई बात नहीं है। जबकि अन्य ने लिखा कि आपको सबसे पहले यह सोचना चाहिए कि…प्रशासन विफल कैसे रहा।
I second that thought. Where there’s a will, there’s a way… https://t.co/aJvxVfCbXn
— anand mahindra (@anandmahindra) September 6, 2022
अनअकैडमी के सीईओ के परिवार को ट्रैक्टर से निकाला गया बाहर
एडटेक स्टार्टअप अनअकैडमी के सीईओ गौरव मुंजाल ने बेंगलुरु में भारी बारिश के बीच कई इलाकों में जलभराव के बाद अपने परिवार और पालतू कुत्ते को ट्रैक्टर के ज़रिए सोसायटी से बाहर निकलने का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। मुंजाल ने ट्वीट किया है कि हमारी सोसायटी अब जलमग्न है। स्थिति खराब है। कृपया ध्यान रखें।
Family and my Pet Albus has been evacuated on a Tractor from our society that’s now submerged. Things are bad. Please take care. DM me if you need any help, I’ll try my best to help. pic.twitter.com/MYnGgyvfx0
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) September 6, 2022
पानी में गिरी लड़की की करंट से मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के सिद्धपुरा इलाके में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजर रही 23 वर्षीय एक युवती की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिजली के खंभे के संपर्क में आने पर उसे करंट लगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात को तब हुई जब पीड़िता अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी।
चश्मदीदों के मुताबिक, पीड़िता सड़क के जल जमाव वाले हिस्से से गुजर रही थी, तभी उसका वाहन खराब हो गया और संतुलन बनाने के लिए उसने नजदीकी बिजली के खंभे से सहारा लेने की कोशिश, लेकिन वह खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गई। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोग तत्काल पीड़िता को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़िता निजी स्कूल के प्रशासनिक विभाग में कार्य करती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच जारी है।
बता दें मौसम विभाग ने मंगलवार को केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 8 और 9 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोगों की जिंदगी थम गई है। कई इलाकों में पानी भर गया है और सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई है। सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है, जब आईटी वर्कर्स ट्रैक्टर पर दफ्तर जा रहे हैं।
बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते बिजली और पानी की सप्लाई ठप हो गई है। बाहरी इलाकों में पानी भर गया है। जरूरी सामान की सप्लाई के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 2 दिन से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई है।
आईटी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी ट्रैक्टरों के जरिए अपने दफ्तर जा रहे हैं। एक एम्प्लॉई ने कहा कि बारिश से हमारा काम प्रभावित हुआ है। हम 50 रुपए देकर ट्रैक्टरों से दफ्तर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भरोसा दिलाया है कि वे इम्प्लॉइज की समस्या के बारे में आईटी कंपनियों से बात करेंगे।
ऐसी बारिश पिछले 90 साल तक नहीं हुई
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु में जलभराव पिछली कांग्रेस सरकार के कुप्रशासन और पूरी तरह से अनियोजित प्रशासन के कारण हुआ है। बेंगुलरु में ऐसी तेज बारिश पिछले 90 साल तक नहीं हुई। सभी टैंक भर गए हैं और ओवरफ्लो हो रहे हैं। यहां रोज बारिश हो रही है आज भी हुई है। पूरे बेंगुलरु में बारिश से नहीं परेशानी है बल्कि सिर्फ दो जोन में ही परेशानी है। खासकर महादेवपुरा जोन संकट में है जिसमें पहला कारण- छोटे से क्षेत्र में 69 टैंक हैं और सभी ओवरफ्लो हो रहे हैं, दूसरा- इस्टैब्लिशमेंट निचले स्तर पर हैं तीसरा-अतिक्रमण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इसे चुनौती की तरह लिया है और हमारे सभी अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। खासकर महादेवपुरा जोन संकट में है जिसमें पहला कारण- छोटे से क्षेत्र में 69 टैंक हैं और सभी ओवरफ्लो हो रहे हैं, दूसरा- इस्टैब्लिशमेंट निचले स्तर पर हैं तीसरा-अतिक्रमण है। हमने इसे चुनौती की तरह लिया है और हमारे सभी अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं।
Karnataka, especially Bengaluru has received unprecedented heavy rainfall compared to last 90 years. All the tanks are full, overflowing and some have breached. It is not that entire Bengaluru is facing a situation. Only in two zones,
1/2 pic.twitter.com/trSmtiz48D— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) September 6, 2022
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज से 2 रुपए किलो गेहूं लेने पहुंचा शख्स, जिसने भी देखा रह गया दंग, देखें Video