बरेली: प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने जंक्शन पर पकड़ी ओवर रेटिंग, मची खलबली

बरेली: प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने जंक्शन पर पकड़ी ओवर रेटिंग, मची खलबली

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल डिवीजन के प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने सोमवार को बरेली जंक्शन पर ओवर रेटिंग का रिएलिटी चेक करने पहुंचे। उनकी छापामार कार्रवाई से खलबली मच गई और अधिकारी व्यवस्थाएं सुधारने में लग गए। सीनियर डीसीएम को शौचालय शुल्क से लेकर रेल नीर की बोतल तक में ओवर रेटिंग की शिकायत …

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल डिवीजन के प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने सोमवार को बरेली जंक्शन पर ओवर रेटिंग का रिएलिटी चेक करने पहुंचे। उनकी छापामार कार्रवाई से खलबली मच गई और अधिकारी व्यवस्थाएं सुधारने में लग गए। सीनियर डीसीएम को शौचालय शुल्क से लेकर रेल नीर की बोतल तक में ओवर रेटिंग की शिकायत मिली। पे एंड यूज शौचालय में ओवर रेटिंग मिलने पर उन्होंने शौचालय ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

रविवार देर रात सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह सड़क मार्ग से बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की तो पता चला कि 15 रुपये की पानी की बोतल 20 रुपये में बेची जा रही है। इसके बाद वह यात्री के साथ संबंधित स्टाल पर पहुंचे तो पता चला कि यात्री ने अन्य सामान भी खरीदा था। जिससे ओवर रेटिंग की पुष्टि नहीं हो पाई। रिएलिटी चेक करने के लिए उन्होंने स्टाल पर यात्री की तरह पैसे देकर स्टाल से पानी की बोतल भी खरीदी जहां ओवर रेटिंग नहीं मिली।

प्लेटफार्म पर स्टालों का निरीक्षण करने साथ वह पे एंड यूज शौचालय पहुंचे तो यहां शौचालय से बाहर निकल रहे एक यात्री से शुल्क के बारे में पूछा तो पता चला कि यात्रियों से 5 की जगह 10 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। सवाल करे जाने पर शौचालय पर मौजूद कर्मचारी सीनियर डीसीएम से ही उलझ गया। जिसके बाद उन्होंने पे एंड यूज शौचालय ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। जहां भी खामियां मिलीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरक्षण कार्यालय में एटीवीएम मशीनों को भी चेक किया। इस दौरान सीएमआई सनत तरफदार, सीएचआई सलाउद्दीन, सीआईटी बालक राम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रॉपर्टी डीलरों पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का लगा है आरोप