Prayagraj News : 10 महीने में खा गए डेढ़ करोड़ रुपए के मोमोज, जीएसटी की छापेमारी में हुआ खुलासा

जीएसटी में नहीं था रजिस्ट्रेशन, पांच लाख रुपये का लगा जुर्माना

Prayagraj News : 10 महीने में खा गए डेढ़ करोड़ रुपए के मोमोज, जीएसटी की छापेमारी में हुआ खुलासा

प्रयागराज, अमृत विचार: खाने पीने की बात करे तो प्रयागराज के लोगों ने गजब ढा दिया। स्वाद के आगे लोग पैसे की अहमियत नहीं समझते। जी हां चाहे कितना भी खर्च खाने में हो या फिर बनाने में।  सिविल लाइंस में मोमोज की एक दुकान का ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दस महीने में लोग डेढ़ करोड़ का मोमोज डकार गए। इसका खुलासा तब हुआ जब दुकान पर जीएसटी, कर विभाग ने छापेमारी की। खुलासा होने के बाद विभागीय अधिकारी भी यह जानकर दंग रह गए। फिलहाल कर चोरी के मामले में विभाग दुकानकार पर पांच लाख का जुर्माना लगाया है। 

शहर के युवाओं को अब मोमोज खाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जहां देखिये सड़को पर मोमोज के स्टाल दिखाई देंगे, लेकिन बात है स्वाद की। जहां बेहतर स्वाद मिला वहीं पर निगाहें टिक गई। बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस में मोमोज की ऐसी दुकान है जहां लोग बीते 10 महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज खा गए है। इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। दुकान पर जब जीएसटी टीम ने छापेमारी की तो इस बात का खुलासा हुआ। टीम की जांच में दुकानदार पर जीएसटी में बिना रजिस्ट्रेशन कराए करोड़ों का धंधा किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) अधिकारियों ने दुकान पर छापामारी की। छानबीन की गई तो टैक्स की चोरी पकड़ी गई। इस पर आरोपी पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं मामले की अभी जांच चल रही है।

एसजीएसटी के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक मोमोज की दुकान पर छापा मारा। जांच में खुलासा हुआ कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान के खोलकर लाखों रुपये का मोमोज बेच रहा था। दुकानदार ने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया  था, इससे सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। दुकान में ऑनलाइन पेमेंट भी हो रहा था। एसजीएसटी अधिकारियों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। मोमोज दुकानदार के खिलाफ पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। एसजीएसटी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- PCS Exam : जिले के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसम्बर को 02 पालियों में होगी परीक्षा