लखनऊ : बीजेपी विधायक के सरकारी आवास में चोरी, सीसीटीवी में घटना कैद
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के रिहायशी क्षेत्र हजरतगंज में चोरों ने भाजपा विधायक के सरकारी आवास में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हैरत की बात है कि सुरक्षाकर्मियों की नजर घर में घुसे चोर पर नहीं पड़ी। हालांकि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के रिहायशी क्षेत्र हजरतगंज में चोरों ने भाजपा विधायक के सरकारी आवास में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हैरत की बात है कि सुरक्षाकर्मियों की नजर घर में घुसे चोर पर नहीं पड़ी। हालांकि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई। इसके आधार पर विधायक ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दी। जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो मकहमें में हड़कम्प मच गया। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि मूलरूप महोबा जनपद के चरखारी निवासी ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया बीजेपी विधायक है। उनका डालीगंज स्थित गन्ना संस्थान के पास सरकारी आवास है। उन्होने बताया कि बीते 31 अगस्त की रात करीब तीन बजे एक चोर उनके आवास में घुस आया। इस दौरान उनके आवास पास सुरक्षाकर्मी में तैनात था।
बताया कि उनकी सुरक्षा में सेंधमारी कर चोर ने उनके आवास पर खड़ी एक साइकिल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर हाथ फेर दिया। जब सुरक्षाकर्मी की नींद खुली तो उसे साइकिल नहीं मिली। इसके बाद अन्य लोगों ने घर में हुई चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद आवास पर मौजूद लोगों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस फुटेज में चोर घर में चोरी करते कैद हो गया। इसके बाद विधायक ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है। इस सम्बन्ध में हजरतगंज कोतवाली प्रभारी अखिलेश मिश्रा के बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भाजपा नेता से मारपीट-लूटपाट में दो सगे भाई गिरफ्तार