बिजनौर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों और व्यापारियों के साथ की बैठक, उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

बिजनौर, अमृत विचार। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से संवाद किया। खासतौर पर उन्होंने उद्योग क्षेत्र को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की। नव निर्मित महात्मा विदुर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सीएम ने नगीना कताई मिल के स्थान पर वृहद …

बिजनौर, अमृत विचार। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से संवाद किया। खासतौर पर उन्होंने उद्योग क्षेत्र को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की।
नव निर्मित महात्मा विदुर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सीएम ने नगीना कताई मिल के स्थान पर वृहद औद्योगिक संस्थान बनाने का आश्वासन दिया।

साथ ही जनपद में गुड़ उद्योग, क्रेशर एवं पर्यावरण से सम्बन्धित मुददों पर चर्चा की गई। नगीना के उद्यमियों द्वारा जनपद में तीन सीएफसी स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। एक जनपद, एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने हेतु निरन्तर प्रयास करने की बात कही। वहीं सीएम ने सभी से ऑर्गेनिक (जैविक) खेती को बढावा देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती को बढावा दिया जाए जिसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। साथ ही कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को बेहतर शिक्षा का माहौल देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। युवा रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे है। इस मौके पर डीएम उमेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविन्द कुमार सिंह और उद्यमियों में विपुल कुमार रस्तौगी, मोहम्मद सुऐब, नवनीत जैन, जुल्फिकार आलम और इरशाद अली मुल्तानी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर : मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण