शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, जानें वजह

शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, जानें वजह

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के 94 वर्षीय नेता प्रकाश सिंह बादल को हल्का बुखार आने के बाद यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है। पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका …

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के 94 वर्षीय नेता प्रकाश सिंह बादल को हल्का बुखार आने के बाद यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया है।

पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका चिकित्सकीय परीक्षण चल रहा है। पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल को इससे पहले जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उन्हें गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी।

ये भी पढ़ें- Video: केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले- जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता

ताजा समाचार