चालिहा महोत्सव: सत्संग व भजन ने बांधा समां, निकली शोभायात्रा

अयोध्या। सिंधी समाज की ओर से चालिहा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संत आसूदाराम सेवा समिति व सखी बाबा युवा मंडल की ओर से रीडगज स्थित एक होटल में सत्संग,भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नागपुर से धर्मदास धर्मू व छत्तीसगढ़ रायपुर से मयूर ने सिंधी भजन व सूफी कलाम प्रस्तुत …
अयोध्या। सिंधी समाज की ओर से चालिहा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संत आसूदाराम सेवा समिति व सखी बाबा युवा मंडल की ओर से रीडगज स्थित एक होटल में सत्संग,भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नागपुर से धर्मदास धर्मू व छत्तीसगढ़ रायपुर से मयूर ने सिंधी भजन व सूफी कलाम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस मौके पर केक काटकर साईं चाड्रू राम साहिब का 76वां जन्मोत्सव मनाया गया।
समिति के सचिव ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर लखनऊ शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम के फकीर साईं हरीशलाल साहिब भी शरीक हुए। महोत्सव में गुरुनानक देव, प्रभु झुलेलाल, संत सतराम दास, संत कंवर राम व संत आसूदाराम साहिब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।
संतों की आरती, अखंड धूनी साहब का पाठ, पल्लव और अरदास हुई। साईं हरीशलाल का स्वागत माला, शाल, पगड़ी पहनाकर किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ज्ञान मोटवानी को सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व गुरुनानक पुरा स्थित संत आसूदाराम सत्संग भवन से साईं की शोभायात्रा डांडिया नृत्य के साथ निकली जो जमुनिया बाग, रीडगज, गुलाबबाडी मैदान होते हुए रीडगंज स्थित एक पैलेस पर पहुंचकर समाप्त हुई।
यहां समाज की महिलाओं ने साईं का स्वागत आरती कर व पुष्प वर्षा कर किया मंच पर सांई के साथ साईं महेश राम, महंत गणेश राय व साईं कपिल राम विराजमान थे। कार्यक्रम का संचालन विश्व प्रकाश रूपन ने किया।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: घर-घर मनाया जा रहा सखी चालिहा महोत्सव