अफगानिस्तान : हेरात प्रांत में नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, तालिबानी धर्मगुरु मुल्ला मुजीब समेत 14 लोगों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ। इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। घटना गजराघ शहर की है। पिछले महीने भी तालिबान का एक शीर्ष नेता मारा गया था। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे …
काबुल। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ। इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। घटना गजराघ शहर की है। पिछले महीने भी तालिबान का एक शीर्ष नेता मारा गया था। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप का हाथ है। हालांकि, तालिबान ने अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
#BREAKING At least 14 people were killed in an explosion inside a mosque during Friday prayers in Herat province, western Afghanistan: Al Jazeerapic.twitter.com/aROhRAVzeZ
— Guy Elster (@guyelster) September 2, 2022
खबरों के मुताबिक गाजाघर की मस्जिद में कुल 2 धमाके हुए। इस दौरान जुमे की नमाज चल रही थी। मुल्ला मुजीब इस मस्जिद के मुख्य इमाम थे। उनके सामने लाइन में धमाका हुआ।
दूसरा धमाका तब हुआ जब लोग बाहर भाग रहे थे। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, मुल्ला मुजीब हेरात में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के कुछ घंटे बाद मस्जिद पहुंचे थे। इस बारे में अंसारी के सचिव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
आईएसआईएस पर शक
हेरात में मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से आईएसआईएस ने कई मस्जिदों को ऐसे ही निशाना बनाया है। तालिबान और आईएसआईएस अफगानिस्तान में वर्चस्व की जंग लड़ रहे हैं। इस कारण पूरे अफगानिस्तान में जंग जैैसे हालात बने हुए हैं। हालांकि, तालिबान का दावा है कि उसने अफगानिस्तान से आईएसआईएस को खदेड़ दिया है। लेकिन लगातार हो रहे धमाके तालिबान के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- भारतीय अदालत का आदेश सिंगापुर में विवाह की परिभाषा के लिए चुनौती: K. Shanmugam