आर्मी वेलफयर एजुकेशन सोसाइटी ने मांगे आवेदन, ये डिग्री है तो मिल सकती है सरकारी नौकरी

नई दिल्ली। अगर आप आर्मी स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। बशर्ते आपके पास मांगे गए आवेदनों पर उसके अनरूप डिग्री हो। AWES यानी आर्मी वेलफयर एजुकेशन सोसाइटी ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे है। उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले इन पहलुओं पर ध्यान देना होगा। आर्मी वेलफयर …

नई दिल्ली। अगर आप आर्मी स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। बशर्ते आपके पास मांगे गए आवेदनों पर उसके अनरूप डिग्री हो। AWES यानी आर्मी वेलफयर एजुकेशन सोसाइटी ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे है। उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले इन पहलुओं पर ध्यान देना होगा।

आर्मी वेलफयर एजुकेशन सोसाइटी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) पदों आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। AWES पदों की भर्ती के प्रकिया के तहत उम्मीदवार आर्मी स्कूल में सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

AWES की अधिकारिक वेबसाइट https://register.cbtexams.in/AWES/Registration/Applicant/Register  पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा awesindia.com या register.cbtexams पर भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन का अंतिम तारीख 05 अक्टूबर 2022 है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि 25 अगस्त 2022 से शूरू है।

AWES टीचर्स के पदों की आवेदक के लिए मानदंड योग्यता
पीजीटी – उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 % अंकों के साथ बी.एड और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
टीजीटी – उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 % अंकों के साथ बी.एड और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
पीआरटी – उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट डिग्री और दो वर्षीय D.El.Ed./B.El.Ed होनी चाहिए।

उम्र सीमा
फ्रेशर्सस 40 वर्ष से कम
अनुभवी 57 वर्ष से कम

ये भी पढ़ें:-SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

ताजा समाचार

अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 
बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग
महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा