मुरादाबाद : कानून का शिकंजा कसते ही ठिकाने लगी मंगेतर की अक्ल, थाने में लिखा इकरारनामा
मुरादाबाद,अमृत विचार। महिला मंगेतर की अस्मत से खेलने के बाद निकाह से मुकरने की फिराक में जुटे युवक पर जब कानून का शिकंजा कसने लगा, तो उसकी अक्ल ठिकाने लग गई। दर्जनों लोगों की मौजूदगी में युवक ने उस मंगेतर को हमसर बनाने का करार किया, जिसके चरित्र चरित्र हनन करते हुए वह निकाह से …
मुरादाबाद,अमृत विचार। महिला मंगेतर की अस्मत से खेलने के बाद निकाह से मुकरने की फिराक में जुटे युवक पर जब कानून का शिकंजा कसने लगा, तो उसकी अक्ल ठिकाने लग गई। दर्जनों लोगों की मौजूदगी में युवक ने उस मंगेतर को हमसर बनाने का करार किया, जिसके चरित्र चरित्र हनन करते हुए वह निकाह से पल्ला झाड़ने की कोशिश करता रहा। पाकबड़ा पुलिस की सख्ती से युवती की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में पल्लूपुरा गांव की रहने वाली एक युवती का निकाह छह माह पहले अमरोहा के चौधरपुर गांव में तय हुआ। निकाह तय होते ही होने वाली दुल्हन व दुल्हे के बीच नजदीकी बढ़ती चली गई। वह मोबाइल फोन पर न सिर्फ बातें करने लगे, बल्कि परिजनों से चोरी छिपे दोनों की मुलाकात भी होने लगी। इस दरम्यान युवक ने निकाह के प्रति होने वाले दुल्हन को आश्वस्त किया और उससे शारीरिक संबंध बना लिया। कुछ दिनों बाद दोनों का रिश्ता परवान चढ़ने से पहले ही टूटने के कगार पर पहुंच गया। अमरोहा के युवक ने महिला मंगेतर के चरित्र पर अंगुली उठाते हुए निकाह से दो टूक इन्कार कर दिया।
यह सूचना मिलते ही लड़की पक्ष के लोगों के होश फाख्ता हो गए। होने वाले पति के रुख से स्तब्ध युवती गुरुवार को तहरीर लेकर थाने पहुंच गई। होने वाले पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दे दी। युवती के तेवर की भनक लगते ही युवक के परिजनों के होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में वह थाने पहुंचे। वहां पंचायत का दौर शुरू हुआ। कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने थाना प्रभारी मोहित चौधरी के पास पहुंचे। बताया कि दोबारा बनी आपसी सहमति के आधार पर वह निकाह को तैयार हैं। तब थाना प्रभारी ने युवती से पूछताछ की। युवती ने भी लिखित करार के बाद तहरीर वापस ले ली।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गांव में घूम रहे घायल बछड़े को पकड़ कर काटा, दो आरोपी गिरफ्तार