Asia Cup 2022 : रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ा, बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब टी20 प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित ने इस मामले …

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब टी20 प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित ने इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया है।

रोहित शर्मा रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ा
टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की 31वीं जीत रही। अभी तक रोहित शर्मा ने 37 मैचों में कप्तानी की है। टीम सिर्फ छह मैच हारी है और विनिंग प्रतिशत 83.78 का है। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 50 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 30 मैचों में जीत हासिल हुई थी। विराट की कप्तानी में भारत का जीत प्रतिशत 64.58 का रहा। एमएस धोनी टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। एमएस धोनी ने 72 टी20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 41 मुकाबलों में जीत मिली और टीम का जीत प्रतिशत 59.28 रहा।

कप्तानी में रोहित का शानदार प्रदर्शन
पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा टी20 में फुलटाइम कप्तान बने थे। बाद में रोहित को वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन वह बल्ले से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में भी रोहित महज 23 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन भी पूरे किए
21 रन की छोटी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। रोहित शर्मा के नाम अब 134 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3520 रन हो गए है। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 3487 रनों के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें : IND vs HK : मैच हारकर भी हॉन्ग कॉन्ग के किंचित शाह ने जीत लिया दिल, स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज…देखें VIDEO

ताजा समाचार

'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं
शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में भैंस मालिक समेत तीन की मौत
पीलीभीत: बिल जमा किया और कुछ दिन बाद कट गई बिजली, कर्मियों की मनमानी...जानिए पूरा मामला
पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी