उन्नाव: उपजिलाधिकारी ने राशन की दुकानों का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पर थमाया नोटिस

उन्नाव, अमृत विचार। गरीबों के पेट पर डाका डालकर घटतौली करने वाले कोटेदारो की खैर नही। राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए उपजिलाधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने माह के अंतिम दिन बुधवार को नगर के तीन कोटे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही कोटेदारों में हड़कंप मच गया। …
उन्नाव, अमृत विचार। गरीबों के पेट पर डाका डालकर घटतौली करने वाले कोटेदारो की खैर नही। राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए उपजिलाधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने माह के अंतिम दिन बुधवार को नगर के तीन कोटे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही कोटेदारों में हड़कंप मच गया। नगर के मोहल्ला सराय सूबेदार पूर्वी में स्थित अनांद कोटेदार की दुकान पर घटतौली के साथ इलैक्ट्रॉनिक मापन मशीन साइन बोर्ड व अन्य दो कोटे की दुकान पर भी अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने कोटेदार को पूर्ति विभाग से नोटिस दिलवाई । उपजिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वाले बच नहीं पायेंगे। इसके साथ ही पूर्ति निरीक्षण को निर्देश दिए कि राशन कार्ड वितरण में पारदर्शिता बरती जाये। किसी के राशन कार्ड में कोई गलती है तो उसमें सुधार करवायें।
बुधवार को उपजिलाधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने नगर की तीन कोटेदारों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मोहल्ला सराय सूबेदार पूर्वी नगर में स्थित अनांद की दुकान पर एक तौल हुए राशन धारक का पुनः राशन की तौल कराई जिसमें 35 किलो की जगह 30 किलो राशन मिला 5 किलो की घटतौली सामने आई वही शर्मा व सफीपुर के ग्रामीण कोटेदार राम नारायण की दुकानों पर इलैक्ट्रॉनिक मापन मशीन तथा साइन बोर्ड नही पाये गये। कई गंभीर शिकायतें भी प्रकाश में आईं।
अनियमितताएं मिलने पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों को साथ चल रहे पूर्ति विभाग के लिपिक को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्ति विभाग को कड़े निर्देश दिए कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। पूर्ति निरीक्षक का दायित्व यह भी है कि वह राशन कार्डों का वितरण पारदर्शिता से करवाये। अपने क्षेत्र के कोटेदार से कहे कि वह पूरी सूची की वाल पेंटिग करवायें जिससे कोई भी पात्र धारक राशन लेने से वंचित न रहने पाये।
यह भी पढ़ें –बरेली: गणेश चतुर्थी महोत्सव का हुआ आगाज, शिव मंदिर में तीन दिन विराजेंगे गणपति