बरेली: सिविल लाइंस में ब्रेकडाउन होने से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

बरेली: सिविल लाइंस में ब्रेकडाउन होने से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

बरेली, अमृत विचार। शहर के लोगों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल पा रही है। रोज होने वाले लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग के साथ बिजली कटौती का क्रम जारी है। सिविल लाइंस में मंगलवार को ब्रेक डाउन होने से करीब 1 घंटे के लिए बिजली गुल हो गई। जिसके बाद किसी तरफ फाल्ट को …

बरेली, अमृत विचार। शहर के लोगों को बिजली कटौती से राहत नहीं मिल पा रही है। रोज होने वाले लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग के साथ बिजली कटौती का क्रम जारी है। सिविल लाइंस में मंगलवार को ब्रेक डाउन होने से करीब 1 घंटे के लिए बिजली गुल हो गई। जिसके बाद किसी तरफ फाल्ट को ठीक करने के बाद बिजली सप्लाई को शुरू कराया गया। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली कटौती होने से उपभोक्ता परेशान होते रहे।

शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती का क्रम जारी है। ऊर्जा मंत्री के सामने भी बिजली कटौती का मुद्दा उठा था, उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को इसमें सुधार का निर्देश दिया था। लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या जस की तस बनी हुई है। मंगलवार को शाम करीब साढ़े 4 बजे सिविल लाइंस क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

उसके बाद उपभोक्ताओं ने फोन किए तो पता लगा कि लाइन ब्रेक डाउन में चली गई है। उसके बाद कर्मचारी फाल्ट को देखने के लिए निकले। तो पता लगा कि इंसुलेटर फुंकने से बिजली गुल हुई है, लेकिन बारिश के चलते फाल्ट को तलाशने में कर्मचारियों को भी दिक्कत हुई। उसके 1 घंटे के बाद बिजली सप्लाई को शुरु करा दिया गया।

वहीं महानगर, सनसिटी, हरुनगला से जुड़े इलाकों में मंगलवार को दिन में कई बार बिजली कटी। इसी तरह डेलापीर, राजेंद्रनगर, कुतुबखाना और माडल टाउन में भी दिन में लोकल फाल्ट के चलते सप्लाई बाधित रही। सेटेलाइट, पीलीभीत बाईपास की कई कालोनियां भी बिजली कटौती की चपेट में रहीं। देहात में हर रोज की तरह बिजली कटौती हुई।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में जितेंद्र मिश्रा फिर बने अध्यक्ष, हरीश मौर्या को चुना गया सचिव

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....