CBI ने ली बैंक लॉकर की तलाशी, मनीष सिसोदिया बोले- PM की जांच में क्लीन चिट, कुछ नहीं मिला
नई दिल्ली। दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री …
नई दिल्ली। दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है।
सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई भेज कर मेरे लॉकर की जांच कराई, मेरे घर की जांच कराई, यही इस बात का सबूत है कि मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से पाक साफ है। कहीं एक पैसे का सवाल नहीं है। मुझे सच्चाई पर भरोसा है, ईश्वर पर भरोसा है। सीबीआई के सभी ऑफिसर ने बहुत अच्छे से व्यवहार किया हमने भी पूरा कॉर्पोरेट किया। सीबीआई के ऊपर दबाव है। उन पर दबाव है कि किसी भी तरह से मनीष सिसोदियो को दो तीन महीने के लिए जेल में डालो।
दरअसल आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच सीबीआई ने की। सिसोदिया जांच के लिए अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गए थे। यहां पर ही सीबीआई की टीम भी मौजूद थी। वहीं लॉकर की जांच पूरी होने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर ये बयान दिया।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को बड़ा झटका, आजाद के समर्थन में 50 से अधिक नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा