बरेली: सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, सुबह कई इलाकों से नहीं उठा कूड़ा

अमृत विचार, बरेली। शहर के पॉश इलाकों से सुबह उठने वाला कूड़ा सोमवार को दोपहर तक नहीं उठाया गया। सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों का कहना था कि ठेकेदार उन्हें पूरा वेतन नहीं दे रहा और दो माह से वेतन भी नहीं दिया है। अपनी बात को अफसरों तक पहुंचाने के लिए सभी ने सुबह …
अमृत विचार, बरेली। शहर के पॉश इलाकों से सुबह उठने वाला कूड़ा सोमवार को दोपहर तक नहीं उठाया गया। सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों का कहना था कि ठेकेदार उन्हें पूरा वेतन नहीं दे रहा और दो माह से वेतन भी नहीं दिया है। अपनी बात को अफसरों तक पहुंचाने के लिए सभी ने सुबह अपनी-अपनी गाड़ियां डेलापीर सेंटर पर खड़ी कर दीं और नारेबाजी की। दोपहर में सभी लोग नगर निगम में नगर आयुक्त कक्ष के बाहर नारेबाजी कर हंगामा किया। तब अपर नगर आयुक्त ने उन्हें दो दिन में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है।
कर्मचारियों ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता को लिखे पत्र में कहा है कि ठेकेदार को नगर निगम प्रति कर्मचारी 10 हजार रुपये का भुगतान करता है लेकिन ठेकेदार 5 हजार देकर ही उनसे काम करवा रहा है। इसलिए हड़ताल कर के लगभग 40 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को डेलापीर पर खड़ा कर दिया गया है।
इन इलाकों से नहीं उठा कूड़ा
आशीष, सोनू गुड्डू, रामजी लाल, राजू, रवि, आदेश आदि ने बताया राजेंद्र नगर, भूड़, कर्मचारी नगर, शास्त्री नगर, संजय नगर, चौपुला, कुतुबखाना, एयरपोर्ट क्षेत्र सहित जोन 2 और 4 के कई इलाके शामिल हैं, जहां कूड़ा नहीं उठाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने चार नाबालिग कांवड़ियों समेत 32 को भेजा मुचलका पाबंद का नोटिस, SSP से मिले पीड़ित