बरेली: 5 सितंबर से शुरू होगी राधा कृष्ण रासलीला

बरेली: 5 सितंबर से शुरू होगी राधा कृष्ण रासलीला

अमृत विचार, बरेली। श्री राधा कृष्ण रासलीला आयोजन समिति बन्नूवाल नगर की ओर से सोमवार को श्री मनकामेश्वर नाथ साईं मंदिर में बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पिछले दो वर्ष से कोरोना काल के चलते स्थगित हुई रासलीला को 5 से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों के अनुसार …

अमृत विचार, बरेली। श्री राधा कृष्ण रासलीला आयोजन समिति बन्नूवाल नगर की ओर से सोमवार को श्री मनकामेश्वर नाथ साईं मंदिर में बैठक हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पिछले दो वर्ष से कोरोना काल के चलते स्थगित हुई रासलीला को 5 से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

समिति के सदस्यों के अनुसार श्री रासलीला श्री धाम वृंदावन के कलाकारों द्वारा मंचित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता शीलव्रत जौहरी ने की। बैठक में मीडिया प्रभारी चित्रकार दिवाकर आर्य, विजय मूलचंदानी, संजय गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुपम दीक्षित, संयोजक दिनेश शुक्ला, चंद्रकांत तिवारी, सुनील दीक्षित, श्रीराम माथुर, दीपक जोशी, शरद शर्मा एडवोकेट, प्रदीप गंगवार, राजेन्द्र तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में मचा बच्चा चोरी होने का शोर, मंदिर में भंडारा खाते मिला मासूम