बिजनौर : नगर में धूमधाम से निकली मां काली की शोभायात्रा

बिजनौर/शेरकोट,अमृत विचार। हर वर्ष की भांति इस बार भी सैनी समाज की ओर से मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। सोमवार को मौहल्ला नौधना स्थित शिव मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। थाना …
बिजनौर/शेरकोट,अमृत विचार। हर वर्ष की भांति इस बार भी सैनी समाज की ओर से मां काली की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया।
सोमवार को मौहल्ला नौधना स्थित शिव मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार व कमेटी अध्यक्ष नितिन सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर यात्रा का रवाना किया। शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें शिव पार्वती, राधे कृष्ण, सुदामा, मां काली, गणेश आदि की मनमोहक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं अखाड़े में समाज के लोगों ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा मौहल्ला नौधना शिव मंदिर से प्रारंभ होते हुए मौहल्ला खुराडा, इकबाल चौक, कुरेशी चौक, ईश्वरी चौक, होली चौक व निर्धारित मार्गो से होते हुए देव स्थान पर पहुँचकर संपन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर सुनील सैनी, नरेंद्र, ललित, बलदेव सैनी, मोहन, रामअवतार, पुनीत वर्मा, अर्जुन सैनी, दिनेश आदि शामिल रहे। यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।
ये भी पढें:-बिजनौर: डीजल चोरी के आरोप में फंसे एआरएम को मिली जमानत