बनबसा: नेपाल सीमा पर तस्करी का सामान पकड़ा, एक गिरफ्तार
बनबसा, अमृत विचार। शारदा बैराज पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रही लगभग 3.50 लाख रुपये मूल्य की मोबाइल एसेसरीज के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी के समान को सीज कर खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत शारदा बैराज पुलिस चौकी …
बनबसा, अमृत विचार। शारदा बैराज पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रही लगभग 3.50 लाख रुपये मूल्य की मोबाइल एसेसरीज के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी के समान को सीज कर खटीमा कस्टम के सुपुर्द कर दिया।
ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी हेमंत सिंह की अगुवाई में चेकिंग के दौरान केनाल गेट के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका तो उसके पास मौजूद दो गत्ते की पेटियों की तलाशी लेने पर उसमें मोबाइल एसेसरीज बरामद हुई। इसमें आईफोन, ब्लूटूथ वायरलेस, माइक्रोफोन वायरलैस स्पीकर, बैटरी, फास्ट चार्जिंग सिस्टम, बैक कैमरा कवर, यूएसबी डाटा, लेमिनेशन लेयर्स आदि है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दुर्गादत्त जोशी निवासी वार्ड नंबर चार, नगर पालिका महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर नेपाल बताया। बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक सामान गफ्फार मार्केट करोल बाग नई दिल्ली से खरीद कर चोरी-छिपे तस्करी कर रहा था। वह सामान महेंद्रनगर में मोबाइल दुकानदारों को बेचता था। पुलिस टीम चौकी प्रभारी एसआई हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल विनोद यादव, अनिल कुमार, जगबीर सिंह, राकेश मुरारी, संजय शर्मा शामिल रहे।