मुरादाबाद : तेंदुए ने युवक पर किया हमला, राहगीरों ने बचाई जान

मुरादाबाद : तेंदुए ने युवक पर किया हमला, राहगीरों ने बचाई जान

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा/डिलारी, अमृत विचार। रविवार रात भर तेंदुए ने क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया। सोमवार सुबह मादा तेंदुए ने शावक के साथ गांव पसियापुर पदार्थ के जंगल में खेत पर काम कर रहे युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली के सरकंडा …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा/डिलारी, अमृत विचार। रविवार रात भर तेंदुए ने क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया। सोमवार सुबह मादा तेंदुए ने शावक के साथ गांव पसियापुर पदार्थ के जंगल में खेत पर काम कर रहे युवक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कोतवाली के सरकंडा करीम में पशुशाला में घुसकर एक कटिया को मार डाला। वन विभाग की टीम पूरी रात तेंदुए की तालाश में कांबिंग करती रही। लेकिन तेंदुआ नहीं पकड़ा जा सका। तेंदुए ने पहले रात करीब 10 बजे गांव कालेबाला माधोवाला में घुसकर अवारा कुत्तों को उठा कर ले जाने की कोशिश की। कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया, लेकिन तेंदुआ वहां से चकमा देकर जंगल में भाग गया।

सूचना पर वन दरोगा कपिलदेव के नेतृत्व में टीम भी गांव में पहुंच गई। वन विभाग को टीम ने ग्रामीणों के जंगल में तेंदुए की तालाश की। इसी दौरान सरकंडा करीम में तेंदुए के आने की सूचना मिली। सूचना पर वन विभाग ने सरकंडा करीम में पहुंचकर तेंदुए की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि तेंदुआ गांव की एक पशु शाला में घुसकर एक कटिया को मारकर उसका शिकार कर चुका है।

जिस पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ तेंदुए की तालाश में जंगल में कांबिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकडने के लिए वहां पिंजड़ा लगाने की मांग की है। वहीं डिलारी क्षेत्र के गांव चाउपुरा में घास काटते समय तेंदुए ने युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल उपचार में चल रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका।

सोमवार सुबह लगभग नौ बजे गांव चाउपुरा निवासी पवन कुमार गन्ने के खेत में घास काट रहा था। तभी तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया और उसे खींच कर ले जाने लगा। चीख पुकार सुनकर राहगीर अपनी जान की परवाह किए बिना तेंदुए से किसान को छुड़ाने के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद आदमखोर तेंदुआ गन्ने के खेत में जा घुसा। घटना से आसपास के कई गांवों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुआ पकड़ने के लिए कांबिंग की।

वहीं तेंदुआ आबादी के पास और जंगल में घूमता देखा जा रहा है। अब तक कई पालतू पशुओं को तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है। घूमते हुए ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विभागीय अधिकारी तेंदुआ पकड़ने के लिए नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसके चलते तेंदुए ने क्षेत्र में तांडव मचा रखा है। किसान पर हमला करने की घटना से क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों में दहशत है। ग्रामीण रात जाग कर गुजार रहे हैं। खेतों पर लाठी-डंडे, हथियार लेकर जा रहे हैं। रात को टोलियां बनाकर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। दहशतजदा ग्रामीणों ने तेंदुआ पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्र अधिकारी हरज्ञान सिंह ने बताया कि तेंदुए की तालाश में विभाग के दरोगा कपिलदेव, पीयूष जोशी, कपिल कुमार की टीम गांव में कैंप किेए हैं। तेंदुए की जंगल में तालाश की जा रही है। उन्होनें वहां शीघ्र पिंजरा लगाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मलिन बस्ती में गंदगी देख प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को लगाई फटकार, छात्रों से पूछे ये तीन सवाल

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ वर्षों में अनुचित आलोचना का सामना किया है : एबी डिविलियर्स 
कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए
Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी कल्पवास की शुरुआत, मेले में 5 लाख से अधिक कल्पवासियों के आने का अनुमान
Sahiba Song: स्टेबिन बेन की मधुर आवाज ने लाखों लोगों के दिलों को छूआ, बोले-'साहिबा' को मिले प्यार और प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं
Bareilly: नगर निगम को कंगाल कर रहीं ये विज्ञापन एजेंसियां, करोड़ों की लगा दी चपत...नोटिस भी बेअसर!