बरेली: दरोगा पर बरसाईं ताबड़तोड़ चप्पलें, न्याय मांगने आई महिला का SSP ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा
बरेली, अमृत विचार। कहते हैं एक सीमा के आगे न्याय भी अन्यायपूर्ण बन जाता हैं और जब ऐसा होता है तो लोग आपा खो देते हैं। कुछ ऐसा हे हुआ यूपी के बरेली जनपद में। यहां सोमवार दोपहर एसएसपी ऑफिस में आई एक महिला फरियादी ने अपना आपा खो दिया। इसके बाद महिला फरीदपुर थाने …
बरेली, अमृत विचार। कहते हैं एक सीमा के आगे न्याय भी अन्यायपूर्ण बन जाता हैं और जब ऐसा होता है तो लोग आपा खो देते हैं। कुछ ऐसा हे हुआ यूपी के बरेली जनपद में। यहां सोमवार दोपहर एसएसपी ऑफिस में आई एक महिला फरियादी ने अपना आपा खो दिया।
इसके बाद महिला फरीदपुर थाने में तैनात रहे दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी, और उस पर चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया। घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद महिला सिपाही व स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन महिला तब तक दारोगा को कई बार चप्पलें मार चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने महिला को महिला थाने भेज दिया।
बरेली: एसएसपी ऑफिस में फरीदपुर में तैनात दारोगा पर महिला फरियादी ने बरसाई चप्पलें#UttarPradesh #bareillynews @bareillypolice @ssp_bareilly @Uppolice pic.twitter.com/aMWoiuRSmB
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 29, 2022
फरीदपुर की रहने वाली महिला का आरोप है कि वहां रहने वाले लोगों ने उसके साथ कई वर्षों तक शारीरीक शोषण किया। जिसको लेकर वह एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने आई थी। इस दौरान वर्तमान में प्रेमनगर थाने में तैनात दारोगा मोहित चौधरी उसे एसएसपी ऑफिस में दिखाई दिया। फिर क्या था… महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह दारोगा पर चप्पलों का हार लेकर दौड़ पड़ी और पिटाई कर दी।
इस दौरान घटना से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों व महिला सिपाही ने बीच बचाव कर महिला को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल से महिला थाने भेज दिया गया है। महिला का आरोप है कि वह कई बार फरीदपुर थाने अपनी शिकायत लेकर जा चुकी है, लेकिन तब तत्कालीन दारोगा मोहित चौधरी ने कभी उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया, इसी वजह से आज वह गुस्सा गई।
ये भी पढ़ें : बरेली: जिला अस्पताल में मचा बच्चा चोरी होने का शोर, मंदिर में भंडारा खाते मिला मासूम