वाराणसी: बीएचयू में स्नातक छात्रा के साथ छेड़खानी, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी: बीएचयू में स्नातक छात्रा के साथ छेड़खानी, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय (बीएचयू) परिसर में स्नातक की एक छात्रा के साथ जबरन छेड़खानी का मामला सामने आया है। रविवार को लंका पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्रा के तहरीर के अनुसार 21 अगस्त को दोस्त के साथ कंप्यूटर सेंटर से सेंट्रल लाइब्रेरी जा रही थी। इसी …

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय (बीएचयू) परिसर में स्नातक की एक छात्रा के साथ जबरन छेड़खानी का मामला सामने आया है। रविवार को लंका पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित छात्रा के तहरीर के अनुसार 21 अगस्त को दोस्त के साथ कंप्यूटर सेंटर से सेंट्रल लाइब्रेरी जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने अभद्र टिप्पणी की।

जब छात्रा और दोस्त ने इसका विरोध किया तो मनबढ़ युवाओं ने छेड़खानी करने के साथ ही दोस्त के साथ मारपीट की। इसके बाद उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींचा। लोगों के जुटने पर युवक सीर गेट की ओर भाग गए। मारपीट की घटना सीर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। छात्रा ने घटना की जानकारी प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी। चीफ प्रॉक्टर के निर्देश पर सीसीटीवी की जांच कराई करा कर आरोपितों की फोटो लंका पुलिस को दी गई। छात्रा ने इस मामले में लंका थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने इस मामले में विवि के अर्थशास्त्र विभाग के शोध छात्र और ब्रजनाथ हॉस्टल में रहने वाले छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। छात्रा का आरोप है कि हर्ष, रंजीत, आनंद और एक अन्य लड़का ने हमारे साथ छेड़खानी किया। विरोध करने पर हमारे साथी के साथ मारपीट की और धमकी दिया।

यह भी पढ़ें:-हमीरपुर: महिला जज से छेड़खानी करने वाला अधिवक्ता गिरफ्तार

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे