सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिनी ट्रक से टकराई बस, 12 यात्री घायल, तीन रेफर

सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिनी ट्रक से टकराई बस, 12 यात्री घायल, तीन रेफर

बल्दीराय/सुल्तानपुर। जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस एक मिनी ट्रक (डीसीएम) भिड़ गई। बस में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक होने पर अयोध्या जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पंजाब …

बल्दीराय/सुल्तानपुर। जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस एक मिनी ट्रक (डीसीएम) भिड़ गई। बस में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक होने पर अयोध्या जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पंजाब से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही यदुवंश ट्रांसपोर्ट की बस कस्बे के निकट पहुंची थी, इस दौरान आगे चल रहे मिनी ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दी। इससे तेज रफ्तार बस उसमें जा भिड़ी। इससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार बिहार के सुपौल जिला निवासी सिकंदर, उमेश, सुशीला देवी, अहिल्यादेवी, शंभू कुमार, कुंदन कुमार घायल हो गए।

इसके अलावा मधुबनी जिले के अजेश कुमार, गणेश कुमार, जगन्नाथ शाह, परमानंद के साथ पंजाब के पटियाला जिले के वाहन स्वामी लखन यादव, चालक रविन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह व खलासी जान मोहम्मद घायल हो गए। बस में कुल 62 यात्री सवार थे। घायलों को एंबुलेंस से अयोध्या जिले के पिठला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। तीन लोगों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।

भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान रहे यात्री
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के कर्मियों ने घायलों के अलावा बस के अन्य यात्रियों को हलियापुर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचाया। दिन भर भूख-प्यास से बेहाल बच्चे व महिलाएं घर जाने के लिए परेशान थे। महेश्वर दास ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 12.00 बजे हम लोग पटियाला से बिहार के मधुबनी के लिए निकले थे। शासन-प्रशासन की तरफ से हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

घायलों का चल रहा इलाज
हलियापुर थानाध्यक्ष आरवी सुमन ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टर से बात हुई है। उसी के जरिए सभी को यहां से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना, आठ लोगों की मौत, 20 घायल

ताजा समाचार

बदायूं: आंगनबाड़ी सेंटरों पर राशन वितरण में गड़बड़ी, सीडीपीओ के खिलाफ जांच शुरू
सीएम योगी बोले- वक्फ संशोधन विधेयक संपत्तियों को कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा 
हिंदी सिनेमा के स्तंभ मनोज कुमार के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, आमिर से लेकर अजय देवगन तक ने किया उनके हुनर को याद, जानें क्या कहा...
लखीमपुर खीरी: हाईवे पर मकान के पिलर से टकराई कार, शिक्षक की मौत
Kanpur: कई अड़चनों के बाद मेगा लेदर क्लस्टर की राह हुई आसान, केंद्र से मिली मंजूरी, तलाशी जा रही 35 हेक्टेयर भूमि
Chaitra Navratri 2025 : नवरात्री पर किस दिन करें अष्टमी का व्रत, जाने शुभ मुहूर्त और दिनांक