वीआईपी नहीं अब वीवीआईपी हो गया है मथुरा, तीन-तीन मंत्रियों ने किया दौरा

मथुरा, अमृत विचार। मथुरा जिला अब वीआईपी से वीवीआईपी होता जा रहा है। तभी तो एक ही दिन में तीन तीन मंत्रियों का दौरा यहां होता है। शनिवार को प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट मांप मंत्री आशीष पटेल, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने संयुक्त रूप …
मथुरा, अमृत विचार। मथुरा जिला अब वीआईपी से वीवीआईपी होता जा रहा है। तभी तो एक ही दिन में तीन तीन मंत्रियों का दौरा यहां होता है। शनिवार को प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट मांप मंत्री आशीष पटेल, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने संयुक्त रूप से विकासखंड मथुरा के आंगनवाड़ी केंद्र अगनपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान गर्भवती महिला पूजा एवं पूनम की गोद भराई तथा तथा दो शिशुओं जतिन एवं पंकज का अन्नप्राशन कराया।
बरारी स्थित गौ आश्रम का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, गोवर्धन विधायक मेघश्याम ठाकुर, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सीडीओ डॉ नितिन गौड़, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा, सीडीपीओ अशोक सिंह, मुख्य सेविका रेनू रानी, कुसुमलता तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रा मीना देवी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- मथुरा: जिंदा वृद्ध भटक रहे और मृतकों को मिल गई पेंशन