उपभोक्ता गोपनीयता मुकदमे के निपटारे के लिए सहमत है फेसबुक, चार साल पहले लगा था उल्लंघन आरोप

न्यूयॉर्क। मेटा (फेसबुक) ने गोपनीयता के उस मुकदमे को सैद्धांतिक रूप से निपटाने के लए सहमति जताई है, जिसमें कैम्ब्रिज एनालिटिका सहित तीसरे पक्ष को उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा तक पहुंचने देने के लिए जुर्माना मांगा गया है। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे के निपटारे के लिए हालांकि अभी वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं …
न्यूयॉर्क। मेटा (फेसबुक) ने गोपनीयता के उस मुकदमे को सैद्धांतिक रूप से निपटाने के लए सहमति जताई है, जिसमें कैम्ब्रिज एनालिटिका सहित तीसरे पक्ष को उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा तक पहुंचने देने के लिए जुर्माना मांगा गया है।
गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे के निपटारे के लिए हालांकि अभी वित्तीय शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत ने वादी और प्रतिवादी दोनों पक्ष लिखित समझौते को अंतिम रूप दिये जाने तक 60 दिनों के लिए कार्यवाही रोकने के आदेश दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक चार साल पुराने मुकदमे में आरोप लगाया गया कि फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा को तीसरे पक्ष के साथ साझा करके उपभोक्ता गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया है। फेसबुक का कहना है कि उसकी गोपनीयता शर्तें पारदर्शिता के अनुरूप है और किसी कानूनी दावे का समर्थन नहीं करती है।
ये भी पढ़ें:-रूस ने परमाणु संधि सम्मेलन में अंतिम दस्तावेज को किया बाधित, चार सप्ताह तक हुए समीक्षा के बाद भी नहीं बनी बात