COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नौ हजार से ज्यादा मरीज, 41 लोगों की मौत

COVID-19 Updates: पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नौ हजार से ज्यादा मरीज, 41 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का प्रकोप (COVID-19 Updates) थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। एक दिन में कोविड-19 के 9,520 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से 41 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,98,696 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,27,597 पर …

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का प्रकोप (COVID-19 Updates) थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। एक दिन में कोविड-19 के 9,520 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस महामारी से 41 लोगों की मौत हो गई है। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,98,696 हुई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,27,597 पर पहुंच गया है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 87,311 रह गई है। बता दें कि शुक्रवार को 10,256 नए मामले (COVID-19 Updates) सामने आए थे। इस दौरान 68 लोगों की मौत हो गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 41 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,597 पर पहुंच गई। इन 41 मृतकों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में डाले हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,396 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.62 प्रतिशत हो गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.80 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,37,83,788 कोविड-19 से उबर चुके हैं, जबकि संक्रमण से मौत की दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.91 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई, उनमें हरियाणा के छह, महाराष्ट्र और पंजाब के चार-चार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के तीन-तीन, दिल्ली, गुजरात और ओडिशा के दो-दो तथा चंडीगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश का एक-एक मरीज शामिल है।

ये भी पढ़ें- गुजरात दौरे पर आज पीएम मोदी, साबरमती रिवरफ्रंट FOB का करेंगे उद्घाटन, जानें ब्रिज की खासियत