बहराइच: सीजेएम कोर्ट ने एसडीओ और जेई पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

बहराइच: सीजेएम कोर्ट ने एसडीओ और जेई पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

बहराइच। सीजेएम कोर्ट ने विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ और जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोतवाली नगर पुलिस को दिया है। इससे बिजली महकमे में हड़कंप मच गया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी आरिफ अंसारी पुत्र मोहम्मद नसीम ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को 11 मई को प्रार्थना पत्र …

बहराइच। सीजेएम कोर्ट ने विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ और जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोतवाली नगर पुलिस को दिया है। इससे बिजली महकमे में हड़कंप मच गया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी आरिफ अंसारी पुत्र मोहम्मद नसीम ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी को 11 मई को प्रार्थना पत्र दिया था।

जिसमें उसका कहना है कि उसके घर की मीटर खराब थी। जिसे सही करने के लिए कई बार पत्र दिया गया था। लेकिन अधिकारी मीटर सही करने नहीं आ रहे थे। 10 मई की रात को अवर अभियंता और एसडीओ अन्य कर्मियों के साथ घर में घुस गए थे। महिलाओं ने विरोध किया तो सभी अभद्रता करने लगे।

भाई साबिर ने विरोध किया तो एसडीओ और जेई ने गला दबा दिया। जिससे भाई बेहोश हो गया था। सभी मृत समझकर फरार हो गए। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर आरिफ अंसारी ने कोर्ट की शरण ली। सीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए एसडीओ और जेई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोर्ट की इस कार्यवाई से बिजली महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: महानगर में हजारों घरों की लाइट गुल, एसडीओ को जानकारी ही नहीं

ताजा समाचार