बहराइच: ठेकेदारों ने बिना परमिट के काटा सागौन और शीशम का पेड़, डीएफओ ने थाने में दिया तहरीर

नानपारा/बहराइच। नानपारा रेंज के असवा मोहम्मदपुर गांव में बुधवार रात को ठेकेदारों ने बिना परमिट के सागौन और शीशम के पेड़ काट डाले। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने शुरक्रवार के अंक में किया। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएफओ ने लकड़ी को रेंज कार्यालय रखवा दिया है। साथ ही ठेकेदार के विरुद्ध …
नानपारा/बहराइच। नानपारा रेंज के असवा मोहम्मदपुर गांव में बुधवार रात को ठेकेदारों ने बिना परमिट के सागौन और शीशम के पेड़ काट डाले। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने शुरक्रवार के अंक में किया। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएफओ ने लकड़ी को रेंज कार्यालय रखवा दिया है। साथ ही ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा के लिए थाने में तहरीर दी है।
बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के ग्राम असवा मोहम्मदपुर गांव में सागौन और शीशम का पेड़ लगा हुआ था। इसकी कटान बिना परमिट के नहीं की जा सकती है। इसके बाद भी ठेकेदारों ने वन कर्मियों से मिलीभगत कर बुधवार रात को 11 पेड़ सागौन और शीशम के काट डाले। इसके बाद उसे ठिकाने लगाने का अभियान शुरू कर दिए।
इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव के लोगों ने रेंजर रशीद जमील को सूचना दी। लेकिन सूचना मिलने के तीन घंटे बाद भी कोई वन कर्मी नहीं पहुंचा था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार और पोर्टल पर शुक्रवार को प्रमुखता से किया गया। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएफओ ने लकड़ी को रेंज कार्यालय रखवा दिया। साथ ही ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के लिए रेंजर से मटेरा थाने में तहरीर दिलाया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: विवि में ठेकेदार ने काटे करीब 24 प्रतिबंधित पेड़, डीएफओ ने कार्रवाई के दिये निर्देश