अमरोहा: मासूम की हत्या का मामले में पुलिस ने अज्ञात में दर्ज किया मुकदमा

अमरोहा: मासूम की हत्या का मामले में पुलिस ने अज्ञात में दर्ज किया मुकदमा

अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। आंगन में सो रहे दो साल के मासूम यश शव गांव से 200 मीटर की दूरी पर गंगा तट बांध के निकट प्लास्टिक के कट्टे में टुकडों में मिला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने मृतक की चाची प्रेमवती को हिरासत …

अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। आंगन में सो रहे दो साल के मासूम यश शव गांव से 200 मीटर की दूरी पर गंगा तट बांध के निकट प्लास्टिक के कट्टे में टुकडों में मिला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने मृतक की चाची प्रेमवती को हिरासत में ले रखा है।

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी रमेश पुत्र रघुनाथ ने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से हसनपुर गया था और उसकी पत्नी पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गई थी। घर पर रमेश की मां व दो भाभी मौजूद थे। पीड़ित की दादी अपने पोते को घर के आंगन में सुलाकर पशुओं को पानी पिलाने के लिए चली गई। कुछ देर के बाद जब वह वापस लौटी तो मासूम यश वहां से गायब था।

मासूम की दादी गंगादेई ने घर में मौजूद अपनी बहुओं से पूछताछ की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उधर कुछ देर के बाद मासूम का पिता रमेश भी घर पहुंच गया। गायब होने की सूचना मिलने पर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। पीड़ित पिता रमेश द्वारा मासूम की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित रमेश बुधवार की शाम को थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर मासूम की बरामदगी की मांग की। पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना पुलिस द्वारा मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पीड़ित पिता एवं ग्रामीणों द्वारा मासूम की खोज की जाने लगी।

बुधवार की शाम लगभग 4 बजे के करीब गांव से 200 मीटर की दूरी पर गंगा तट बांध के निकट एक प्लास्टिक के कट्टे को कुछ कुत्ते खींच रहे थे। ग्रामीणों द्वारा पास जाकर देखा तो उसमें मासूम का पैर और शरीर के दूसरे हिस्से मिले। मासूम के शव मिलने की सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मृतक मासूम के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष रामप्रकाश ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, पुलिस ने प्रेमवती से पुलिस की पूछताछ कर रही है। तांत्रिक की तलाश में पुलिस ने बुलंदशहर व सम्भल जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पति को मिला तपस्या का परिणाम, भूपेंद्र चौधरी की पत्नी बोली परिवार से ज्यादा पार्टी को दिया समय

ताजा समाचार

दिल्ली के बजाय जयपुर लेकर पहुंचा विमान, तो भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- मुझे नहीं पता कि हम...
बिहार पहुंचे खरगे: भाजपा और RSS पर साधा निशाना, कहा- यहां के लोगों को बहका नहीं सकते BJP नेता
पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा