खरीद फरोख्त के बाद हनीट्रैप का हथियार! सोमनाथ बोले दो बार हुई फंसाने की कोशिश

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली में ‘बीजेपी का ऑपरेशन लोटस’ नाकाम करने के दावे के बीच पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने एक वॉट्सऐप चैट शेयर की है। बकौल भारती, “बीजेपी द्वारा हमें पैसे का लालच देने और ईडी-सीबीआई से डराने की कोशिश में नाकाम होने के बाद मुझे…हनीट्रैप करने की कोशिश की …
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली में ‘बीजेपी का ऑपरेशन लोटस’ नाकाम करने के दावे के बीच पार्टी विधायक सोमनाथ भारती ने एक वॉट्सऐप चैट शेयर की है। बकौल भारती, “बीजेपी द्वारा हमें पैसे का लालच देने और ईडी-सीबीआई से डराने की कोशिश में नाकाम होने के बाद मुझे…हनीट्रैप करने की कोशिश की गई…मुझे पक्का शक है कि इसके पीछे बीजेपी है।
Shocked to share that after .@BJP4India has failed to lure us with money or scare with ED/CBI raid,since yesterday this is d second attempt 2 get me honeytrapped. I urge .@DelhiPolice to investigate this as I have a strong suspicion that BJP is behind this. They r after AAP Govt. pic.twitter.com/cRiDixq7tH
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) August 25, 2022
दिल्ली में मालवीय नगर से विधायक और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सोमनाथ भारती को हनीट्रैप का शिकार बनाने की कोशिश हुई है। इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने इस वारदात के लिए BJP को जिम्मेदार बताते हुए दिल्ली पुलिस से मामले की जांच कराने की गुहार की है।
Here is another attempt to honeytrap me, attempted yesterday. Never before has anything similar happened. I sincerely urge .@DelhiPolice to investigate this as I have a strong suspicion that .@BJP4India is behind this. pic.twitter.com/O0ZPpZOAfV
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) August 25, 2022
विधायक सोमनाथ भारती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई की रेड से काम नहीं बना तो भाजपा ने हनीट्रैप में उन्हें फंसाने की कोशिश की है। दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह कोशिश दो दो बार हुई, लेकिन वह बाल बाल बच गए।
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ हाल ही में (ED) ने आबकारी लाइसेंस मामले में जांच शुरू करते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया है। सिसोदिया पर आबकारी लाइसेंस जारी करने में शराब माफिया को नाजायज लाभ पहुंचाने का आरोप है। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी ED ने कार्रवाई की थी। जिसकी वजह से वह फिलहाल जेल में हैं।
उधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, मीडिया का एक वर्ग और कुछ अन्य लोग उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर उनके खिलाफ ‘मनगढ़ंत अभियान’ चला रहे हैं। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ‘पद खोने से फर्क नहीं पड़ता’ कहते गडकरी का एडिटेड वीडियो शेयर किया था। गडकरी ने अपने भाषण का पूरा वीडियो शेयर करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कुछ मीडिया संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा चलाये जा रहे झूठे अभियान की सच्चाई। pic.twitter.com/O7v3MikOYP
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) August 25, 2022
Today, once again, efforts were being made to continue the nefarious & fabricated campaign against me for political mileage on my behest by some section of mainstream media, social media and some persons in particular by concocting my statements…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 25, 2022
…I will not hesitate to take them to the law in the larger interest of our Government, Party and millions of our hardworking Karyakartas.
Therefore, I'm sharing the link of what I had actually said.?https://t.co/jk7eR4056r
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 25, 2022
ये भी पढ़ें : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने अपने आलोचकों पर निशाना साधा, कार्यक्रम का वीडियो साझा किया