लखीमपुर-खीरी: मोहम्मदी के बसविरवा में संदिग्ध बुखार से पांच की मौत, मलेरिया की नहीं हुई पुष्टि

लखीमपुर-खीरी: मोहम्मदी के बसविरवा में संदिग्ध बुखार से पांच की मौत, मलेरिया की नहीं हुई पुष्टि

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी के बसबिरवा में अचानक फैले संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से कई लोग बीमार हो गये। इधर बुखार फैलने की खबर स्वास्थ्य महकमें को हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक मोहम्मदी ने एक टीम गठित करते हुए बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच करायी लेकिन …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मोहम्मदी के बसबिरवा में अचानक फैले संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से कई लोग बीमार हो गये। इधर बुखार फैलने की खबर स्वास्थ्य महकमें को हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक मोहम्मदी ने एक टीम गठित करते हुए बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच करायी लेकिन किसी भी मरीज में मलेरिया बुखार की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांव पर अपनी पैनी निगाह बनाये है।

सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीएचसी मोहम्मदी के गांव बसबिरवा गांव में बुखार के संभावित रोगियों के होने की सूचना पर सीएससी अधीक्षक डॉ मयंक मिश्रा को तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजकर मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ने बताया कि सीएचसी के तहत गांव बसबिरवा में स्वास्थ्य टीम को गांव में बुखार के रोगी मिले हैं। गांव में पानी का भराव और गंदगी भी मिली है।

इसको लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोहम्मदी को पत्र लिख कर तत्काल कार्यवाही कर पानी निकासी व गंदगी को साफ करवाने के लिए कहा गया है। वहीं गांव में जिन लोगों की मृत्यु हुई है। उनके घर पर जाकर टीम ने सत्यापन किया है। इसमें किसी भी रोगी की मलेरिया के बुखार से मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है। किसी भी रोगी के परिवार में कोई भी मलेरिया रिपोर्ट माइक्रोस्कोपिक जांच सरकारी या अधिकृत लैब से नहीं हुई है।

अभी तक पांच लोगों की संदिग्ध बुखार से हो चुकी है मौत
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मरने वाले रोगियों की (पीयूओ) उल्टी पेट में दर्द की शिकायत के कारण मृत्यु हुई है। इसमें पहली मृत्यु 9 जुलाई को अमित पाल (28) पुत्र राम लोटन की हुई थी। इसके बाद 22 अगस्त को मुन्नी देवी (37) पत्नी जगपाल की मृत्यु हुई है। वहीं 23 अगस्त को अमन (18) पुत्र रमाकांत, रामश्री (50) वर्ष पत्नी रामदास और विंदेश्वरी (30) वर्ष पत्नी सर्वेश की मृत्यु हुई है। इनमें कुछ रोगी अपना इलाज बाहर से करवा रहे थे।

गंभीर रोगियों को किया जाएगा रेफर, सामान्य के लिए अलग ओपीडी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी की दो टीमें बसबिरवा गांव में घर-घर जाकर सभी की जांच कर रहा है। साथ ही दवाई देकर इलाज किया जा रहा है। वहीं एक चिकित्सक को गंभीर रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी पर रेफर करने के लिए गांव में रोक दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीवर कंट्रोल रूम बनाकर एवं रोगियों के लिए अलग से ओपीडी, आईपीडी तथा जांच और दवाएं दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Video: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने राकेश टिकैत को बताया ‘दो कौड़ी का आदमी’ किसानों के धरने पर कहा- कुत्ते भौंकते रहते हैं

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री