कानपुर : साइकिल बेचकर ताजमहल देखने गए थे गुजैनी से गायब चार बच्चे, पुलिस ने लगाया सुराग

कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी गांव के चार किशोर रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। पुलिस ने उन बच्चों को खोज निकाला। एक बच्चे को पनकी से पकड़ा गया तो पता चला कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ ताजमहल देखने आगरा गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उनके पास एक …
कानपुर, अमृत विचार। गुजैनी गांव के चार किशोर रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। पुलिस ने उन बच्चों को खोज निकाला। एक बच्चे को पनकी से पकड़ा गया तो पता चला कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ ताजमहल देखने आगरा गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उनके पास एक साइकिल थी जिसे उन्होंने चार सौ रुपये में बेच दिया था। तीन अन्य बच्चे भी अब अपने घर आ गए हैं। हालांकि मंगलवार सुबह जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। काफी समझाने के बाद वे शांत हुए थे। बच्चों की तलाश के लिए पुलिस आयुक्त ने चार टीमें बनाई थीं। अब पुलिस के साथ ही परिजनों ने भी राहत की सांस ली है।
गुजैनी थाना के गुजैनी गांव निवासी वाहन चालक ओमप्रकाश तिवारी का 14 साल का बेटा दीपक रविवार को दोपहर घर से नहर में नहाने जाने की बात कह कर निकला था, लेकि देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। मां सुधा और बहन ज्योति गांव में ढूढ़ने निकलीं तो पता चला कि ठेला लगाने वाले अशोक का 12 साल का बेटा अभय, नरेश का 13 वर्षीय बेटा किशन और अंडे का ठेला लगाने वाली सुंदरी का 12 वर्षीय बेटा सावन भी घर से गायब हैं। परिजन रात भर उन्हें खोजते रहे और फिर सोमवार को गुजैनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से पूछताछ की थी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। हालांकि पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने सोमवार को ही उनकी तलाश को चार टीमें बना दी थी। मंगलवार को बच्चों के परिजनों ने गुजैनी हाईवे पर जाम लगाया तो पुलिस और सक्रिय हुई। तलाश के दौरान ही पता चला कि दीपक पहले भी बिना बताए घर से गायब होता रहा है। मंगलवार को पुलिस की टीम जब पनकी में जांच कर रही थी तो उन्हें किशन मिला। उसने मामले की सच्चाई बताई।
यह भी पढ़ें –काशीपुर के पास चलती ट्रेन से मोबाइल और कैश लेकर भागा लुटेरा