बिजनौर: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री, स्टेशन का किया निरीक्षण

बिजनौर, अमृत विचार। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि बिजनौर- मेरठ रेल लाइन के सर्वे का कार्य शीघ्र शरू किया जाएगा। बिजनौर रेलवे स्टेशन आधुनिक बनाया जाएगा। दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे मंत्री ने स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। स्काउट एवं गाइड ने उनका स्वागत किया। मंत्री …
बिजनौर, अमृत विचार। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि बिजनौर- मेरठ रेल लाइन के सर्वे का कार्य शीघ्र शरू किया जाएगा। बिजनौर रेलवे स्टेशन आधुनिक बनाया जाएगा। दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे मंत्री ने स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। स्काउट एवं गाइड ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने प्लेटफार्म संख्या दो पर बने माल गोदाम का निरीक्षण किया। स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को देखा। यात्री सुविधाओं के साथ विभाग की व्यवस्थाओं का हाल पता किया।
मंगलवार की सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री ने कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए। भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बिजनौर स्टेशन को आधुनिक बनाए जाने पर विचार हुआ है। प्लेटफार्म बड़े किए जाएंगे। नया भवन बनाया जाएगी। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं। बिजनौर से मेरठ तक रेलवे रूट का सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बिजनौर से मेरठ तक रेलवे कनेक्टिविटी होनी चाहिए। इसका सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के आधार पर मेरठ से हस्तिनापुर और हस्तिनापुर से बिजनौर को जोड़ा जाएगा। अब तक जो सर्वे हुए हैं, वह मेरठ से हस्तिनापुर तक हुए हैं।
फोन नेटवर्क के बारे में कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है, उन क्षेत्रों में नेटवर्क सही करने के लिए काम किया जाएगा। दावा किया एक से डेढ़ साल के अन्दर इस क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होगा। जल्द जहां अभी थ्री-जी सेवा है वहां फेर जी सेवा शुरू की जाएगी। और जहां फोर जी है,वहां फाइव-जी सेवा शुरू की जाएगी। कार्यकर्ता और आम आदमी केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों से काफी खुश हैं। सरकार के कार्यो पर लोगों को भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि यहां के दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा कामयाब होगी। निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, अपर मण्डल रेल व्यवास्थक (ऑपरेशन) राकेश सिंह, डीसीएम सुधीर सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने रेल, संचार और इलैक्ट्रॉनिक्स, सूचना एवं प्राद्यौगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव के जनपद बिजनौर के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत बिजनौर के न्यू रेलवे स्टेशन के भूमि पूजन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मालगाड़ी में लगे सैलून से पहुंचे रेल महाप्रबंधक, खलबली
मुरादाबाद। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे को लेकर रेलवे के प्रमुख अधिकारी बिजनौर में थे। जबकि, जीएम आशुतोष गंगल और पीसीओएम मनोज अखौरी फुट-प्लेट निरीक्षण करने के लिए मालगाड़ी में नजीबाबाद होते मुरादाबाद पहुंच आए।
जीएम के अचानक आने पर रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और स्टाफ अलर्ट हो गया। मंगलवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे स्टेशन स्टाफ को सूचना मिली कि जीएम व पीसीओएम आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर रुकी तो उसमें से जीएम व पीसीओएम उतरे। यहां आरपीएफ के सहायक आयुक्त त्रिलोक रावत, स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सीआईटी विजयंत शर्मा और जोगिंदर पाल सिंह उन्हें रिसीव किया। दोनों अधिकारी सिर्फ पांच मिनट के लिए स्टेशन पर रुके। इसके बाद 1:45 मिनट पर दोनों कुंभ एक्सप्रेस में सवार होकर नजीबाबाद के लिए रवाना हो गए। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि जीएम और पीसीओएम ट्रैक और रेलवे फाटकों का फुटप्लेट निरीक्षण करने के लिए मुरादाबाद गए थे।
रेल मंत्री से पैदलगामी पुल की मांग
गजरौला। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सुबह 8: 45 बजे स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां भाजपाइयों ने गुलदस्ता देकर व पटका डालकर स्वागत किया। मुहल्ला शांति नगर के सभासद तेजपाल सिंह ने ज्ञापन देकर पैदलगामी पुल बनाए जाने की मांग की। जिस पर रेल मंत्री ने रेलवे ट्रैक का जायजा लिया। अधिकारियों से भी पुल की जररूत और संभावना को लेकर बात की। विचार विमर्श के बाद इस समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने गजरौला नजीबाबाद तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को हरिद्वार तक भेजने की मांग की। करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद उन्होंने हर किसी से पूरी संतोषजनक बात की और फिर भारत माता के जयकारे के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष डॉ.उत्तम सिंह प्रजापति, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम रतन सिंह, नवीन गर्ग, अजय शर्मा, मनमोहन सेन, पंडित दयानंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- उत्तरी दिल्ली में दो अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी पर चलाई गोली