बरेली: आईवीआरआई में दीक्षांत समारोह, शामिल होंगे ये दो केंद्रीय मंत्री

बरेली: आईवीआरआई में दीक्षांत समारोह, शामिल होंगे ये दो केंद्रीय मंत्री

बरेली, अमृत विचार। आईवीआरआई में मंगलवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण नरेंद्र सिंह तोमर सुबह करीब 10 बजे बरेली हवाई अड्डा विशेष वायुयान से पहुंचेंगे। नरेंद्र सिंह तोमर दीक्षांत समारोह में 11.30 बजे से 2 बजे तक मौजूद …

बरेली, अमृत विचार। आईवीआरआई में मंगलवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में दो केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण नरेंद्र सिंह तोमर सुबह करीब 10 बजे बरेली हवाई अड्डा विशेष वायुयान से पहुंचेंगे। नरेंद्र सिंह तोमर दीक्षांत समारोह में 11.30 बजे से 2 बजे तक मौजूद रहेंगे। इसके बाद 4 बजे वह कार द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इसके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण कैलाश चौधरी कार से नई दिल्ली से बरेली के लिए सुबह 5 बजे चलेंगे। करीब सुबह 9 बजे आईवीआरआई पहुंचेंगे। करीब 10 बजे से 11 बजे के बीच में वह स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 11 बजे से 2.30 बजे तक दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, 22 पर रिपोर्ट दर्ज