बरेली: मेरी हत्या करना चाहते हैं मेरे पिता के हत्यारे… बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और निवर्तमान विधायक के खिलाफ की पोस्ट, फिर हटाई
बरेली, अमृत विचार। निवर्तमान क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र प्रभारी( आगरा) को भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष व निवर्तमान विधायक से जान का खतरा है। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री, एसएसपी से भी न्याय की गुहार लगाई है। अगर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो …
बरेली, अमृत विचार। निवर्तमान क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र प्रभारी( आगरा) को भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष व निवर्तमान विधायक से जान का खतरा है। जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री, एसएसपी से भी न्याय की गुहार लगाई है। अगर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो वह मुख्यमंत्री, गृह मंत्री से मिलकर घटना से अवगत कराएंगे।
जोगी नवादा में रहने वाले निवर्तमान क्षेत्रीय महामंत्री ब्रज क्षेत्र प्रभारी (आगरा) सुरेश राठौर का आरोप है कि 1990 में उनके पिता की हत्या करने वाले उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं। उन लोगों ने क्षेत्र के एक बड़े नेता के भतीजो से उन्हें जान से मारने की धमकी दिलाई है। नेता के भतीजो ने कहा है कि 3 दिन के अंदर वह उनका मर्डर कर देंगे।
जब इस बारे में सुरेश राठौर ने निवर्तमान जिला अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उनका आरोप है कि निवर्तमान जिला अध्यक्ष का आरोपियों को सपोर्ट है, जिस कारण वह लोग खुलेआम तमंचा लेकर घूमते हैं और लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उनको भी शनिवार की शाम रास्ते में रोक लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बीच वहां पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें घर भेज दिया, जिसको लेकर उन्होंने भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष व निवर्तमान विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी जान का खतरा बताया है।
वहीं भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि मैं इस समय उज्जैन में हूं। बाबा के दर्शन करने व अपना चेकअप कराने आया आया हूं। मुझे कुछ जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, यात्रियों का सामान छीनकर ले जा रहे, भगाने पर हो रहे हमलावर