भाजपा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे को ‘अनर्गल’ बताया

भाजपा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे को ‘अनर्गल’ बताया

नयी दिल्ली,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस दावे को ‘‘अनर्गल’’ करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ने के एवज में उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की बयानबाजी …

नयी दिल्ली,। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस दावे को ‘‘अनर्गल’’ करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ने के एवज में उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि इस प्रकार की बयानबाजी कर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले को भटकाने का प्रयास कर रही है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इतना ही कहूंगा कि जिनकी नीयत खोटी है, सोच छोटी है, उनको कोई क्या तोड़ेगा?’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका अहंकार तो दिल्ली की जनता तोड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये सब अनर्गल बातें करना बंद कीजिए। आपको अगर इस बात का अहंकार है कि भ्रष्टाचार करके जनता के पैसे लूटकर उत्तर भी नहीं देंगे…तो आपका अहंकार भी टूटेगा… और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता के एक-एक पैसे की वसूली हो।’’ गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दर्ज एक प्राथमिकी में सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों तथा संस्थाओं को नामजद किया है।

भाटिया ने दावा कि भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल चुप हैं, क्योंकि वह ‘‘निरूत्तर’’ हैं। उन्होंने कहा कि उठाए जा रहे सवालों के जवाब में आप नेताओं के अलग-अलग वक्तव्य सामने आते हैं, जिनमें ‘‘ना तो ईमानदारी है और ना ही कोई तालमेल है।’’ सिसोदिया ने इससे पहले दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से जुड़ने पर उनके खिलाफ सभी मामले बंद करने का प्रस्ताव दिया है।

सिसोदिया ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि वह ‘‘षड्यंत्रकारियों और भ्रष्ट लोगों’’ के सामने कभी नहीं झुकेंगे। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है – ‘आप’ छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई (केंद्रीय जांच एजेंसी) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सारे मामले बंद करवा देंगे।’’

भाटिया ने केजरीवाल और सिसोदिया पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आबकारी नीति को लेकर गठित एक समिति द्वारा की गई सिफारिशों की अनदेखी कर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने नयी नीति लागू की। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के कथित भ्रष्टाचारों पर केजरीवाल की चुप्पी दर्शाती है कि वह ‘‘कट्टर बेईमान’’ हैं।

आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए भाटिया ने कहा, ‘‘हमने आपको 24 घंटे की मोहलत दी थी, ताकि आप सवालों के जवाब दें, लेकिन उनका एक ट्वीट आया, और उसमें भी अनर्गल बातें। केजरीवाल जी, अगर आप कट्टर ईमानदार हैं तो जनता के प्रश्नों के उत्तर दे दीजिए। केजरीवाल जी छोटे भ्रष्टाचारी नहीं हैं, ये भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बना रहे हैं। हम आपको फिर से 24 घंटे की मोहलत देते हैं कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचारों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दीजिए।’

’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि समिति की सिफारिश के मुताबिक रिटेल में ठेका देने के लिए एक लॉटरी सिस्टम का पालन करना था, लेकिन इसकी भी अनदेखी की गई और चुनिंदा लोगों को यह ठेका दिया गया, जिसमें भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल की चुप्पी दर्शाती है कि वह कट्टर बेईमान हैं।’’

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़़ी ने आप नेताओं पर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को भटकाने के लिए उसके नेता ‘‘इधर-उधर की बात’’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे भ्रष्ट व्यक्ति को… देशद्रोही व्यक्ति को… भाजपा चिमटे से भी नहीं छुएगी।’’ सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया के घर पर छापा मारा था।

ये भी पढ़ें- सुनियोजित ब्रांड निर्माण अभियान से भारत बनेगा उच्च शिक्षा का पसंदीदा गंतव्य

ताजा समाचार

बरेली: 8 अप्रैल से भरे जाएंगे स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन फार्म, जानिए अंतिम तिथि
Kanpur IIT में इलेक्ट्रिकल उत्पादों की गुणवत्ता जांच: ईएमआई और ईएमसी सेफ्टी टेस्ट सुविधा की हुई शुरुआत
कानपुर के लुधौरा में माहौल बिगाड़ने में पांच और गिरफ्तार: दो समुदाय में मारपीट के बाद हुआ था पथराव
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.94 लाख करोड़ रुपये घटा
वाराणसी: रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा में पुलिस और पीएसी तैनात
Bareilly: धूल-धुएं में घुट रहा शहर का दम, हवा में जहर घोल रहे अधूरे और खराब कार्य!